केके मेनन दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में मोस्ट वर्सटाइल एक्टर चुने गए, दिखाई ट्रॉफी

एक्टर केके मेनन (KK Menon) को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 54 साल के मेनन ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्रॉफी की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही  दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए लिखा-धन्यवाद। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2021 1:19 PM IST

मुंबई। एक्टर केके मेनन (KK Menon) को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 54 साल के मेनन ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्रॉफी की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही  दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए लिखा-धन्यवाद। बता दें कि केके मेनन 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'सरकार राज' (2008), 'गुलाल' (2009), 'ABCD'(2013) और 'द गाजी अटैक' (2017) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

 

केके मेनन ने बॉलीवुड में फिल्म 'नसीम' (1995) से डेब्यू किया था। हालांकि इस मूवी में उनका छोटा-सा ही रोल था। इसके बाद वो 1999 में फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' में बतौर लीड एक्टर नजर आए। मेनन को असली पहचान 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से मिली थी। 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट पर बेस्ड इस फिल्म में केके मेनन ने राकेश मारिया का किरदार निभाया था। केके मेनन आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में नजर आए थे। 

kk menon के लिए इमेज नतीजे

केके मेनन के करियर की बात करें तो उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, दीवार, सिलसिले, सरकार, दंश, एक खिलाड़ी एक हसीना, कार्पोरेट, शून्य, सरकार राज, मुंबई मेरी जान, शौर्य, सिर्फ, द्रोण, गुलाल, संकट सिटी, लफंगे परिंदे, भेजा फ्राइ 2, भिंडी बाजार, चालीस चौरासी, लाइफ की तो लग गई, शाहिद, राजा नटवरलाल, हैदर, बेबी, रहस्य, बॉम्बे वेलवेट, सिंह इज ब्लिंग, सात उचक्के, द गाजी अटैक और फेमस जैसी प्रमुख फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
घूंघट वाली सांसद ने खेत में किया काम, राजनीति के साथ फेमली की जिम्मेदारी निभा महिला ने जीता दिल
महिला सांसद का जबरदस्त वीडियो वायरल, सास के साथ भरने लगी चारा #Shorts
Election Commission of India LIVE: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस