केके मेनन दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में मोस्ट वर्सटाइल एक्टर चुने गए, दिखाई ट्रॉफी

एक्टर केके मेनन (KK Menon) को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 54 साल के मेनन ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्रॉफी की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही  दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए लिखा-धन्यवाद। 

मुंबई। एक्टर केके मेनन (KK Menon) को दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के तहत मोस्ट वर्सटाइल एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। 54 साल के मेनन ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी शेयर की है। उन्होंने ट्रॉफी की फोटो शेयर की है। इसके साथ ही  दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल को टैग करते हुए लिखा-धन्यवाद। बता दें कि केके मेनन 'ब्लैक फ्राइडे' (2004), 'सरकार राज' (2008), 'गुलाल' (2009), 'ABCD'(2013) और 'द गाजी अटैक' (2017) जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

 

केके मेनन ने बॉलीवुड में फिल्म 'नसीम' (1995) से डेब्यू किया था। हालांकि इस मूवी में उनका छोटा-सा ही रोल था। इसके बाद वो 1999 में फिल्म 'भोपाल एक्सप्रेस' में बतौर लीड एक्टर नजर आए। मेनन को असली पहचान 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' से मिली थी। 1993 के मुंबई बम ब्लास्ट पर बेस्ड इस फिल्म में केके मेनन ने राकेश मारिया का किरदार निभाया था। केके मेनन आखिरी बार 2020 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'स्पेशल ऑप्स' में नजर आए थे। 

केके मेनन के करियर की बात करें तो उन्होंने हजारों ख्वाहिशें ऐसी, दीवार, सिलसिले, सरकार, दंश, एक खिलाड़ी एक हसीना, कार्पोरेट, शून्य, सरकार राज, मुंबई मेरी जान, शौर्य, सिर्फ, द्रोण, गुलाल, संकट सिटी, लफंगे परिंदे, भेजा फ्राइ 2, भिंडी बाजार, चालीस चौरासी, लाइफ की तो लग गई, शाहिद, राजा नटवरलाल, हैदर, बेबी, रहस्य, बॉम्बे वेलवेट, सिंह इज ब्लिंग, सात उचक्के, द गाजी अटैक और फेमस जैसी प्रमुख फिल्मों में काम कर चुके हैं। 

kk menon के लिए इमेज नतीजे

Share this article
click me!

Latest Videos

फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
Atul Subhash Case: 'कम उम्र में शादी और मां थी मास्टरमाइंड' निकिता के बयान ने उड़ाए होश
LIVE🔴: दिल्ली के भगवान वाल्मीकि मंदिर पहुंचे केजरीवाल और अंबेडकर पर अमित शाह के बयान पर पलटवार