करन जौहर ने सरेआम पूछ लिया 13 साल बड़े आदित्य रॉय कपूर से रिश्ते पर सवाल, अनन्या पांडे की हुई ऐसी हालत

Published : Jul 26, 2022, 03:01 PM ISTUpdated : Jul 26, 2022, 05:00 PM IST
करन जौहर ने सरेआम पूछ लिया 13 साल बड़े आदित्य रॉय कपूर से रिश्ते पर सवाल, अनन्या पांडे की हुई ऐसी हालत

सार

करन जौहर के फेमस टॉक शो 'कॉफी विद करन सीजन 7' के अगले एपिसोड का टीजर रिलीज हो चुका है। शो के इस चौथे एपिसोड में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे साथ नजर आएंगे। इस मौके पर करन दोनों की पर्सनल लाइफ से जुड़े राज उगलवाने की कोशिश करेंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. करन जौहर का शो 'कॉफी विद करन' इस  सीजन में अपने हर एपिसोड को लेकर चर्चा में रहा है। शो के अगले यानी चौथे एपिसोड में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्य पांडे साथ नजर आएंगे। दोनों इस एपिसोड में अपने लव इंटरेस्ट और पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब देते हुए दिखेंगे। करन ने शो के अगले एपिसोड का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वे विजय और अनन्या के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि विजय और अनन्या जल्द ही करन जौहर के बैनर तले बनी अगली फिल्म 'लाइगर' में पहली बार साथ काम करते हुए नजर आएंगे। यह विजय की बॉलीवुड डेब्यु फिल्म भी है।

आदित्य के बारे में अनन्या से किए सवाल
बात करें इस एपिसोड की तो टीजर में करन अनन्या से पूछते हैं, 'मेरे यहां हुई एक पार्टी में मैंने देखा...'। करन कुछ बोल पाते इससे पहले ही अनन्या उन्हें रोक देती हैं। पर करन कहां मानने वाले थे। वे सीधे ही अनन्या से पूछ लेते हैं कि उनके और आदित्य रॉय कपूर के बीच में क्या चल रहा है। वह इस टीजर के अंत में करन विजय से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी थ्रीसम किया है जिसके जवाब में विजय कहते हैं नहीं। करन उनसे दोबारा पूछते कि कभी मौका मिला तो क्या थ्रीसम करना चाहेंगे? इसके जवाब में विजय कहते हैं, 'मैं माइंड नहीं करूंगा।' 

सारा-जान्हवी के चीज वाले कमेंट पर देंगे रिएक्शन
इससे पहले शो के दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर ने विजय देवरकोंडा को लेकर काफी बातें कही थीं। दोनों ने उन्हें स्लाइस ऑफ चीज कहा था। अब यह देखना मजेदार होगा कि खुद विजय अगले एपिसोड में आकर दोनों की बातें सुनकर क्या रिएक्शन देते हैं। 

अब तक चर्चित रहा है 'कॉफी विद करन' का यह सीजन
'कॉफी विद करन 7' के पिछले तीन एपिसोड काफी शानदार और चर्चित रहे। पहले एपिसोड में जहां रणवीर सिंह और आलिया भट्ट वहीं दूसरे एपिसोड में सारा अली खान और जान्हवी कपूर साथ नजर आए थे। इसके अलावा शो के तीसरे एपिसोड में अक्षय कुमार और सामंथा साथ दिखाई दिए थे। यह एपिसोड भी पहले दो एपिसोड की तरह की काफी पसंद किया गया था।

25 अगस्त को रिलीज होगी 'लाइगर'
वर्कफ्रंट की बात करें तो साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की अगली फिल्म 'लाइगर' है जिसमें वे अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे। यह विजय की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है जिसे करन ने प्रोड्यूस और पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विजय एक किकबॉक्सर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि यह फिल्म पहले जान्हवी कपूर को ऑफर हुई थी।

और पढ़ें...

कटरीना-विकी की शादी से नाराज था यह शख्स, सोशल मीडिया पर फैलाता था अफवाहें और देता था गालियां, देखें तस्वीरें

'एलओसी' से लेकर 'शेरशाह' तक, बॉलीवुड की इन 5 फिल्मों में दिखाई गई करगिल युद्ध की विजय गाथा

सलमान खान के भाई की गर्लफ्रेंड को रेड हॉट बिकिनी में देख छूटे लोगों के पसीने, बोले- कोई एसी चला दो यार

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

भेलपुरी बनाने में भी एक्सपर्ट Salman Khan, वायरल वीडियो देख चौंके फैंस
1100Cr कमा Dhurandhar ने लगाई BOX OFFICE पर दहाड़, अब आ रही OTT पर मचाने गदर