रणबीर की एक्ट्रेस समेत इन एक्टर्स ने किया नागरिकता कानून का विरोध, बोले 'कागज नहीं दिखाएंगे'

Published : Jan 14, 2020, 12:41 PM ISTUpdated : Jan 14, 2020, 02:11 PM IST
रणबीर की एक्ट्रेस समेत इन एक्टर्स ने किया नागरिकता कानून का विरोध, बोले 'कागज नहीं दिखाएंगे'

सार

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में कोई विरोध जता रहा है तो कोई इसके पक्ष में अपने विचार रख रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में भी तमाम हस्तियों ने सीएए, एनआरसी को लेकर विरोध जताया तो कइयों ने सरकार के इस फैसला का हाथ फैलाकर स्वागत किया।

मुबई. नागरिकता कानून को लेकर देशभर में कोई विरोध जता रहा है तो कोई इसके पक्ष में अपने विचार रख रहा है। ऐसे में बॉलीवुड में भी तमाम हस्तियों ने सीएए, एनआरसी को लेकर विरोध जताया तो कइयों ने सरकार के इस फैसला का हाथ फैलाकर स्वागत किया। अब ऐसे में रणबीर कपूर के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा समेत बंग्ला के तमाम स्टार्स ने नागरिकता कानून को लेकर विरोध जताया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर स्टार्स ने कहा है कि वो कागज नहीं दिखाएंगे। 

एक्ट्रेस ने कही ये बात 

कोंकणा सेन शर्मा ने NRC और CAA पर कहा कि धार्मिक आधार पर लोगों को बांटकर सरकार ऐसा नहीं कर सकती है। वो कागज नहीं दिखाएंगी। इसके साथ ही डायरेक्टर सुमन मुखोपाध्याय ने कहा कि देश के छात्रों और लोगों ने विरोध का रास्ता दिखाया। वहीं, धृतिमान चटर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभी भी ऐसे कई लोग हैं, जो अपने आसपास की स्थिति से परेशान हैं। उन्हें लगता है कि सोशल मीडिया के जरिए अपने विरोध को दिखाने के लिए उन्हें कुछ और जरूर करना चाहिए क्योंकि ये सशक्त माध्यम हो सकता है। 

 

बंग्ला के इन कलाकारों ने जताया विरोध

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में जहां विरोध चल रहा था और बॉलीवुड दो भागों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं, इस कानून के विरोध की आंच बंग्ला फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच गई। अब ट्विटर पर मधुरिमा ने एक वीडियो शेयर किया है। इसमें कई कलाकार नागरिकता कानून को लेकर विरोध जता रहे हैं और कहते दिख रहे हैं कि वो कागज नहीं दिखाएंगे। विरोध जताने वालों की लिस्ट में धृतिमान चटर्जी, सव्यसाची चक्रवर्ती, कोंकणा सेन शर्मा, नंदना सेन और स्वास्तिका मुखर्जी, निर्देशक रूपम इस्लाम समेत 12 शख्सियतों के नाम शामिल हैं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Indian Army Day: भारतीय सेना का शौर्य दिखाती 6 धुरंधर फिल्में, आज भी दर्शकों की फेवरेट
Honey Singh के 20 सेकंड के वीडियो में गाली, बेहद गंदी सलाह, देखकर जमकर भड़क रहे लोग