कृति सेनन की मिमी का ट्रेलर रिलीज, मस्ती और इमोशंस के बीच मजेदार है सरोगेट मदर बनने की कहानी

Published : Jul 13, 2021, 11:44 AM IST
कृति सेनन की मिमी का ट्रेलर रिलीज, मस्ती और इमोशंस के बीच मजेदार है सरोगेट मदर बनने की कहानी

सार

कृति सेनन (Kriti Sanon) और मिर्जापुर के कालीन भइया यानी पंकज त्रिपाठी की फिल्म मिमी (Mimi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कृति ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- मिमी सब एक्सपेक्ट करती है सिवाय इस अनएक्सपेक्टेड जर्नी के। ये मेरी मिमी है आपके लिए। अपनी फैमिली के साथ इस कहानी को जरूर देखिए। 

मुंबई। कृति सेनन (Kriti Sanon) और मिर्जापुर के कालीन भइया यानी पंकज त्रिपाठी की फिल्म मिमी (Mimi) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कृति ने फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा- मिमी सब एक्सपेक्ट करती हैं सिवाय इस अनएक्सपेक्टेड जर्नी के। ये मेरी मिमी है आपके लिए। अपनी फैमिली के साथ इस कहानी को देखिए। बता दें कि यह फिल्म 30 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 

 

फिल्म का ट्रेलर करीब 2 मिनट 59 सेकेंड का है। इसकी शुरुआत पंकज त्रिपाठी, कृति सेनन और सई तम्हणकर से होती है, जो कार में कहीं जा रहे होते हैं। कृति फिल्म में एक डांसर का रोल निभाती नजर आएंगी। कृति जिस महल में नाचती हैं, वहीं एक विदेशी कपल रहने आता है और उन्हें कृति पसंद आ जाती हैं। इसके बाद वो कपल कृति से सेरोगेट मदर बनने के लिए कहता है और इसके बदले मोटी रकम ऑफर की जाती है। पहले तो कृति मना कर देती है, लेकिन बाद में तैयार हो जाती हैं। इसी बीच कहानी में नया मोड़ उस वक्त आता है, जब वो कपल कृति से बच्चा गिराने को कहता है। यहां से कहानी में इमोशनल एंगल देखने को मिलता है। 

बता दें कि फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है, जबकि इस फिल्म को मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा है कि ये फिल्म थिएटर वाला माहौल लोगों को घर पर ही देगी। फिल्म की शूटिंग काफी पहले ही पूरी हो गई थी। लेकिन कोरोना के चलते इसे रिलीज नहीं किया गया था। 

कृति ने फिल्म के लिए बढ़ाया 15 किलो वजन : 
एक इंटरव्यू में कृति ने बताया था कि इस फिल्म के लिए उन्होंने अपना वजन 15 किलो तक बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि प्रेग्नेंसी सीन्स शूट करने के लिए डायरेक्टर लक्ष्मण ने मुझे पहले ही कह दिया था कि मुझे वजन बढ़ाना होगा क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि मैं कमजोर दिखूं। कृति के मुताबिक, मैंने वजन बढ़ाने के लिए एक्सरसाइज भी बंद कर दी थी और खूब मिठाई और दूसरी चीजें खाती थी। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?