'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल का लुक देख इस एक्टर ने उड़ाया मजाक, कह दी इतनी बड़ी बात

Published : Sep 25, 2019, 08:15 PM IST
'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल का लुक देख इस एक्टर ने उड़ाया मजाक, कह दी इतनी बड़ी बात

सार

'हाउसफुल 4' का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा। बता दें कि बॉबी देओल फिल्म में दो किरदार निभाते नजर आएंगे। उनका पहला लुक पापा धर्मेन्द्र की ही फिल्म 'धरमवीर' की तरह है। इसे धर्मपुत्र नाम दिया गया है। 

मुंबई। अक्षय कुमार, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' अगले महीने 26 अक्टूबर को रिलीज होगी। दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म के पोस्टर्स बुधवार को रिलीज किए गए। इन पोस्टर्स को अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस दौरान अक्षय ने जब बॉबी देओल का लुक शेयर किया तो एक्टर और क्रिटिक केआरके (कमाल राशिद खान) ने बॉबी का मजाक उड़ाया। 

केआरके ने बॉबी के लुक पर किया ये कमेंट : 
केआरके ने 'हाउसफुल 4' में बॉबी देओल का लुक देखने के बाद अपने ट्विटर पर कमेंट किया। केआरके ने लिखा- ''ये लो जी, अब तो बॉबी देओल का पोस्टर भी आ गया। अब तो 'हाउसफुल 4' को भगवान भी फ्लॉप होने से नहीं बचा सकता। आज के वक्त में बॉबी भाई किसी भी फिल्म को डिजास्टर करने का अचूक हथियार हैं।'' हालांकि अब तक केआरके के कमेंट पर बॉबी देओल का कोई रिएक्शन नहीं आया है। 

फिल्म में दो किरदार निभाते दिखेंगे बॉबी : 
'हाउसफुल 4' के हर एक किरदार के लिए पोस्टर्स के साथ ही अक्षय ने उनके लुक और नाम भी शेयर किए हैं। बता दें कि बॉबी देओल फिल्म में दो किरदार निभाते नजर आएंगे। उनका पहला लुक पापा धर्मेन्द्र की ही फिल्म 'धरमवीर' की तरह है। इसे धर्मपुत्र नाम दिया गया है। वहीं बॉबी के नए किरदार को मैक्स नाम दिया गया है। पोस्टर के साथ अक्षय ने लिखा- जानिए कैसे धरम बनता है मैक्स वक्त में वापस लौटकर। 

27 सितंबर को आएगा 'हाउसफुल 4' का ट्रेलर : 
'हाउसफुल 4' का ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज होगा। इससे पहले अक्षय कुमार ने अपने किरदार का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- मिलिए 1419 के राजकुमार बाला और 2019 के लंदन रिटर्न हैरी से। कन्फ्यूजन और मैडनेस का धमाका। 

PREV

Recommended Stories

हेमा मालिनी को सताई धर्मेंद्र की याद, बर्थड एनिवर्सरी पर किया इमोशनल पोस्ट, कहा- 'कोशिश कर रही हूं'
Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी