KRK को सलमान से पंगा लेना पड़ गया महंगा, मानहानि केस के बाद बोले- अब नहीं करूंगा उनकी फिल्म का रिव्यू

कमाल राशिद खान (KRK) को सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेना महंगा पड़ गया है। हाल ही में केआरके ने सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का रिव्यू किया था, जिसमें उन्होंने पब्लिकली इस फिल्म की आलोचना की थी। राधे का नेगेटिव रिव्यू करने पर सलमान ने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। सलमान खान के ऐसा करने के बाद अब इस पर केआरके का रिएक्शन आया है।

Asianet News Hindi | Published : May 26, 2021 6:59 AM IST / Updated: May 26 2021, 12:30 PM IST

मुंबई। फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) को सलमान खान (Salman Khan) से पंगा लेना महंगा पड़ गया है। हाल ही में केआरके ने सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' का रिव्यू किया था, जिसमें उन्होंने पब्लिकली इस फिल्म की आलोचना की थी। राधे का नेगेटिव रिव्यू करने पर सलमान ने केआरके के खिलाफ मुंबई कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया है। सलमान खान के ऐसा करने के बाद अब इस पर केआरके का रिएक्शन आया है, जिसमें उनका कहना है कि अब वो सलमान की किसी फिल्म का रिव्यू नहीं करेंगे।

 

सलमान द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद केआरके ने कई ट्वीट किए। अपने पहले ट्वीट में केआरके ने लिखा- डियर सलमान खान, ये मानहानि केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मैं अपने फॉलोअर्स के लिए रिव्यू करता हूं और ये मेरा जॉब है। मुझे आपकी फिल्मों के रिव्यू से रोकने के बजाय आपको कुछ अच्छी फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच्चाई के लिए लड़ता रहूंगा। 

 

अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा- मैं ये पहले भी कई बार कह चुका हूं कि अगर कोई एक्टर और प्रोड्यूसर नहीं चाहता कि मैं उसकी फिल्म का रिव्यू करूं तो मैं नहीं करता। राधे का रिव्यू करने पर सलमान ने मेरे खिलाफ मानहानि का केस किया, इसका मतलब ये है कि वो मेरे रिव्यू से काफी ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए अब मैं कभी उनकी फिल्मों के रिव्यू नहीं करूंगा। 

 

केरआरके यहीं नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, जिसमें लिखा- सलीम सर। मैं यहां किसी के करियर और फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं हूं। मैं सिर्फ मजे के लिए फिल्मों का रिव्यू करता हूं। अगर सलमान को मेरे रिव्यू से दिक्कत है तो मैं अब नहीं करूंगा। इसलिए मेरे खिलाफ मानहानि का केस करने की जरूरत नहीं है। 

 

केआरके ने आगे लिखा- सलीम सर, मैं किसी को हर्ट नहीं करना चाहता। इसलिए भविष्य में उनकी फिल्मों का रिव्यू नहीं करूंगा। प्लीज उनसे कहिए कि केस को आगे ना बढ़ाएं। अगर आप चाहे तो मैं अपने रिव्यू वीडियो भी डिलीट कर दूंगा। थैंक्यू सलीम साहब। 

Share this article
click me!