'साहो' को KRK ने बताया बकवास, कहा- 400 करोड़ की बर्बादी और 'नींद की गोली' है फिल्म

सुजीत के डायरेक्शन में बनी ‘साहो’में प्रभास की हीरोइन के रोल में श्रद्धा कपूर हैं। इनके अलावा मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश ने भी काम किया है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। 
 

मुंबई। 'बाहुबली' स्टार प्रभास की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हुई। फिल्म को लेकर जहां प्रभास के फैन्स में जबर्दस्त दीवानगी देखने को मिली, वहीं क्रिटिक्स ने इसे फ्लॉप बताया है। अपने विवादित बयानों के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर और फिल्म समीक्षक केआरके (कमाल राशिद खान) ने भी फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर रिव्यू दिया। केआरके ने फिल्म को 400 करोड़ रुपए की बर्बादी करार देते हुए 'नींद की गोली' बताया है। 

केआरके ने ट्वीट में लिखा- ''एक घंटा बीत चुका है। मुझे लग रहा है कि 'साहो' नींद की गोली है।” वहीं एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा- ''इंटरवेल हो चुका है और अब तक न कोई एक्शन और न ही कोई स्टोरी दिखाई गई। सिर्फ जबर्दस्ती की फूहड़ कॉमेडी ही नजर आई। इस हाईवोल्टेज टॉर्चर को सिर्फ स्क्रीन्स के दर्शक ही एन्जॉय कर रहे हैं, जो कहेंगे- यार खतरनाक फिल्म है।'' यह अनपढ़ लोगों द्वारा 400 करोड़ रुपए की बर्बादी है।”

कमजोर कहानी और कनफ्यूजिंग स्क्रीनप्ले...
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी फिल्म को कमजोर बताया है। उन्होंने अपने ताजा ट्वीट में फिल्म को 1.5 रेटिंग देते हुए लिखा- टैलेंट के साथ ही पैसे और अवसरों की बर्बादी। कमजोरी कहानी, कन्फ्यूजिंग स्क्रीनप्ले और एमैच्योर एक्शन। बता दें कि सुजीत के डायरेक्शन में बनी ‘साहो’में प्रभास की हीरोइन के रोल में श्रद्धा कपूर हैं। इनके अलावा मंदिरा बेदी, चंकी पांडे, जैकी श्रॉफ और नील नितिन मुकेश ने भी काम किया है। फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए के आसपास बताया जा रहा है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली