अर्जुन-मलाइका की तस्वीर शेयर करते हुए KRK ने लिखा- भाई टाइगर है तू, डंके की चोट पर छीन लिया

Published : Jun 27, 2021, 03:46 PM IST
अर्जुन-मलाइका की तस्वीर शेयर करते हुए KRK ने लिखा- भाई टाइगर है तू, डंके की चोट पर छीन लिया

सार

फिल्म समीक्षक और एक्टर KRK का इन दिनों सलमान खान, मीका सिंह और विंदू दारा सिंह से सोशल मीडिया पर चल रहा ट्विटर वॉर सुर्खियों में है। इसी बीच, KRK ने अर्जुन कपूर को 36वें बर्थडे पर उनकी और मलाइका की एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि, KRK ने इस फोटो के साथ जो कमेंट किया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

मुंबई। फिल्म समीक्षक और एक्टर KRK का इन दिनों सलमान खान, मीका सिंह और विंदू दारा सिंह से सोशल मीडिया पर चल रहा ट्विटर वॉर सुर्खियों में है। इसी बीच, KRK ने अर्जुन कपूर को 36वें बर्थडे पर उनकी और मलाइका की एक तस्वीर शेयर करते हुए जन्मदिन की बधाई दी। हालांकि, KRK ने इस फोटो के साथ जो कमेंट किया वो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।  

 

कमाल राशिद खान (KRK) ने मलाइका के साथ अर्जुन कपूर की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा- 'भाई अर्जुन कपूर टाइगर है तू। गुर्दा है तेरे में। डंके की चोट पर छीन लिया! सैल्यूट करता हूं तुम्हें। इसके बाद KRK ने आगे लिखा- लोगों, आप हमेशा गलत क्यों सोचते हैं? मैं तो एक 'विलेन 2' को सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​से छीनने की बात कर रहा हूं! और कुछ नहीं।

 

बता दें कि इससे पहले KRK का विंदू दारा सिंह से ट्विटर वॉर हुआ था। दरअसल, विंदू दारा सिंह ने केआरके पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वे फेक रिव्यूज के पैसे लेते हैं। विंदू की बात पर केआरके भड़क उठे और उन्हें भिखारी कह दिया। इस पर विंदू दारा सिंह ने भी पलटवार किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- फट्टू है, डेढ फुटिया। वो कहता है कि उसे पॉलिटिशियंस ने ब्लॉक कर दिया है, जबकि हकीकत ये है कि वो लोगों को पहले ब्लॉक कर उन पर हमला करता है। वो खुद भिखारी है, क्योंकि उसने कबूल किया है कि वो पैसे लेकर किसी भी फिल्म का अच्छा रिव्यू कर सकता है।

सलमान ने KRK पर किया है मानहानि का केस :
इससे पहले KRK ने दावा किया था कि सलमान ने उन पर जो मानहानि का केस किया है वो उनके द्वारा 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के निगेटिव रिव्यू की वजह से ही किया है। हालांकि, दूसरी ओर सलमान की लीगल टीम ने एक बयान जारी करते हुए इस दावे को गलत बताया था। टीम का कहना था कि KRK के खिलाफ केस इसलिए किया है, क्योंकि उन्होंने सलमान और उनकी संस्था बीइंग ह्यूमन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी