Lata Mangeshkar Health Update:लता मंगेशकर की हालत में हल्का सुधार, डॉक्टर्स की निगरानी में गायिका

दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को कोविड 19 (Covid 19) संक्रमण और निमोनिया के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले वो वेंटिलेटर पर थी। लेकिन दो दिन वेंटिलेटर के बिना हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 29, 2022 5:11 PM IST

मुंबई. सुर कोकिला मशहूर गायिका लता मंगेश्‍कर (Lata Mangeshkar) मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में अभी भी आइसीयू वार्ड में हैं। उनके सेहत में हल्का सुधार आया है। दिग्गज गायिका को कोविड 19 (Covid 19) संक्रमण और निमोनिया के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पहले वो वेंटिलेटर पर थी। लेकिन दो दिन वेंटिलेटर के बिना हैं।

ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रतीक समधानी ने बताया कि दिग्गज सिंगर लता मंगेशकर की हेल्थ में थोड़ा सुधार हुआ है। दो दिन पहले उनका वेंटिलेटर सपोर्ट हटा दिया गया था। वह आईसीयू में अभी भी ऑब्जर्वेशन में हैं।

गायिका के सेहत में सुधार के संकेत

इससे पहले, यह बताया गया था कि गायिका को एक्सट्यूबेशन (इनवेसिव वेंटिलेटर से दूर) का ट्रायल किया था। लता जी की घनिष्ठ मित्र अनुषा श्रीनिवासन ने साझा किया कि, 'वह सुधार के संकेत दिखा रही हैं, लेकिन डॉ प्रतित समदानी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रहेगी। हम आपकी प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं के लिए हर एक को धन्यवाद देते हैं।'

फैमिली ने प्राइवेसी की मांग की
कुछ दिन पहले लता मंगेशक की फैमिली ने एक स्टेटमेंट जारी कर प्राइवेसी की मांग की थी। परिवार की ओर से जारी बयान में लिखा था कि लता जी की सेहत में सुधार देखने को मिला है। हालांकि वो अब भी आईसीयू में हैं और डॉक्टर प्रतीत समदानी की टीम उनका इलाज कर रही है। उनकी सेहत का डेली अपडेट दे पाना मुमकिन नहीं है। ये फैमिली प्राइवेसी का मामला है। आप लोगों से रिक्वेस्ट है कि  अफवाह न फैलाएं और लता जी की सेहत के लिए प्रार्थना करें। 

ऐसे कोरोना के चपेट में आईं लताजी 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) को अपने एक कर्मचारी की वजह से कोरोना हुआ। बताया जा रहा है कि लता जी के घर में काम करने वाला कर्मचारी पहले कोरोना की चपेट में आ गया था। एक इंटरव्यू में सिंगर आशा भोसले (Asha bhosle) ने बताया कि मुंबई में लता मंगेशकर के घर पर विशेष पूजा का आयोजन किया गया है। दीदी के जल्दी ठीक होने के लिए उनके घर पर शिव भगवान के रुद्र रूप की स्थापना की गई है।

और पढ़ें:

BIGG BOSS 15 FINALE में दिखी SHAMITA SHETTY और तेजस्वी प्रकाश की लड़ाई, सलमान खान भी रह गए हैरान

BIGG BOSS 15 का विनर बनने का RASHMI DESAI का टूटा सपना, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

Bigg Boss 15 Finale Updates: टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट, राकेश बापट ने तेजस्वी प्रकाश की लगाई क्लास

Read more Articles on
Share this article
click me!