Lata Mangeshkar के अंतिम दर्शन की व्यवस्था देखने शिवाजी पार्क पहुंचे Aaditya Thackeray, शाम को होगा फ्यूनरल

जानीमानी सिंगर लता मंगेशकर के निधन से देश-दुनिया में शोक का लहर है। हर कोई उनके जाने से दुखी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लता जी को श्रद्धांजलि दे रहे है। उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे किया जाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 8:06 AM IST

मुंबई. जानीमानी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन से देश-दुनिया में शोक का लहर है। हर कोई उनके जाने से दुखी है। आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक लता जी को श्रद्धांजलि दे रहे है। 92 साल की लता जी रविवार सुबह 8 बजकर 12 मिनट पर लता मंगेशकर ने आखिरी सांस ली। लता जी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। उनका अंतिम संस्कार शिवाजी पार्क में पूरे राजकीय सम्मान के साथ शाम 6.30 बजे किया जाएगा। उससे पहले उनकी बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। शिवाजी पार्क पर उनके अंतिम दर्शन और फ्यूनरल की व्यवस्था की जा रही है। यहां चल रही व्यवस्था का जायजा लेने आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) पहुंचे। फिलहाल लता जी की बॉडी उनके निवास प्रभुकुंज में ही है। 


लता जी को हुआ था कोरोना
बता दें कि लताजी करीब एक महीने से बीमार थीं। उन्हें 8 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मुंबई के ब्रीच क्रैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लता को कोरोना के साथ ही निमोनिया भी हो गया था। लता जी की ज्यादा उम्र को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें शुरू से ही आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था। 7 डॉक्टरों की टीम लगतार उनके इलाज में लगी हुई थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लता जी के निधन की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट कर इसे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति बताया है। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अस्पताल भी पहुंचे थे। 

Latest Videos


बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक
बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लता जी के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा- सारी दुनिया उदास है, यकीन नहीं होता कि लता जी हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई हैं। हम आपको याद करेंगे लता जी। मैं प्रार्थना करता हूं, आपकी आत्मा को शांति मिले। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है। लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। ओम शांति। वहीं, अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- हमेशा के लिए एक आइकन। मैं हमेशा उनके गानों की विरासत को याद रखूंगा। हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गाने सुनकर बड़े हुए। ओम शांति। मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।


- अनिल कपूर लता जी की ट्वीट पर एक फोटो शेयर कर लिखा- मेरा दिल टूट गया है। लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और उनके प्यार के लिए धन्य हूं... लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं, जो कभी कोई और नहीं ले सकता। उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। वो शांति से आराम करें और अपनी चमक से आकाश को रोशन करें। सलमान खान ने लता जी के साथ फोटो शेयर कर लिखा- आपकी याद आएगी स्वर कोकिला परंतु आपकी वाणी हमारे बीच सदा जीवित रहेगी।

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों मजरूह सुल्तानपुरी पहले चखते थे Lata Mangeshkar का खाना, जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन थीं Lata Mangeshkar, वीर जारा के लिए यश चोपड़ा ने गिफ्ट की थी मर्सडीज कार

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar ने 8 बजकर 12 मिनट पर ली आखिरी सांस, पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results: Donald Trump की जीत के बाद टेंशन में कनाडा? क्यों खौफ में हैं जस्टिन ट्रूडो
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts