Lata Mangeshkar को श्रद्धांजलि, धर्मेंद्र बोले- यकीन नहीं हो रहा, अक्षय कुमार ने कहा- कैसे भूल सकते है वो आवाज

लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर का 92 की उम्र में निधन हो गया। पीएम मोदी के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

मुंबई. लीजेंड सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का 92 की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि उन्हें कोरोना और निमोनिया दोनों था। उन्होंने रविवार सुबह अंतिम सांस ली। बता दें कि वे पिछले कई दिनों से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थी। लताजी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया है। उन्होंने कहा- मैं शब्दों से परे पीड़ा में हूं। लता दीदी हमें छोड़कर चली गई हैं। वह हमारे देश में एक खालीपन छोड़ गईं हैं, जिसे भरा नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ियां उन्हें भारतीय संस्कृति के एक दिग्गज के रूप में याद रखेंगी, जिनकी सुरीली आवाज में लोगों को मंत्रमुग्ध करने की अद्वितीय क्षमता थी। पीएम मोदी के अलावा बॉलीवुड सेलेब्स ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। गुजरे जमाने के एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) ने लता जी के साथ एक फोटो शेयर कर लिखा- सारी दुनिया उदास है, यकीन नहीं होता कि लता जी हमेशा के लिए हमें छोड़कर चली गई हैं। हम आपको याद करेंगे लता जी। मैं प्रार्थना करता हूं, आपकी आत्मा को शांति मिले। 


अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा- मेरी आवाज ही पहचान है, गर याद रहे... और ऐसी आवाज को कोई कैसे भूल सकता है। लता मंगेशकर जी के निधन से गहरा दुख हुआ, मेरी संवेदना और प्रार्थना। ओम शांति। वहीं, अजय देवगन ने ट्वीट कर लिखा- हमेशा के लिए एक आइकन। मैं हमेशा उनके गानों की विरासत को याद रखूंगा। हम कितने भाग्यशाली थे कि लताजी के गाने सुनकर बड़े हुए। ओम शांति। मंगेशकर परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना।


अनिल कपूर लता जी की ट्वीट पर एक फोटो शेयर कर लिखा- मेरा दिल टूट गया है। लेकिन इस अविश्वसनीय आत्मा को जानने और उनके प्यार के लिए धन्य हूं... लताजी हमारे दिलों में एक ऐसी जगह रखती हैं, जो कभी कोई और नहीं ले सकता। उन्होंने अपने संगीत से हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ा है। वो शांति से आराम करें और अपनी चमक से आकाश को रोशन करें।

 

निमरत कौर ने लता मंगेशकर की फोटो शेयर कर लिखा- भारत ने आज अपनी आवाज खो दी है। दूसरी लता मंगेशकर कभी नहीं होगी। दीया मिर्जा ने लिखा- लता मंगेशकर की आवाज हमेशा देश की आवाज रहेगी। हमें गौरवान्वित करने वाली स्वर कोकिला। हमारी भारत रत्न। ओम शांति।


भूमि पेडनेकर ने लता मंगेशकर को याद करते हुए लिखा- एक बहुत दुखद दिन और हम सभी के लिए एक बहुत दुखद दिन। आपका सहयोग हमेशा देश के लिए बना रहेगा मैम। आपके परिवार और दुनियाभर में मौजूद फैंस को मेरी सहानुभूति। ओम शांति। 

 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों मजरूह सुल्तानपुरी पहले चखते थे Lata Mangeshkar का खाना, जानें इसके पीछे की चौंकाने वाली वजह

इतने करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन थीं Lata Mangeshkar, वीर जारा के लिए यश चोपड़ा ने गिफ्ट की थी मर्सडीज कार

Lata Mangeshkar Passes Away: कोरोना के बाद निमोनिया ने ली लता मंगेशकर की जान, हमेशा के लिए मौन हुई सुरीली आवाज

Lata Mangeshkar ने 8 बजकर 12 मिनट पर ली आखिरी सांस, पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

गायकी ही नहीं इन चीजों में भी महारथी थी Lata Mangeshkar, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी अनकहीं बातें

Lata Mangeshkar और मोहम्मद रफी के बीच नहीं हुई थी 4 साल बात, जानें क्यों इस हिट जोड़ी के बीच आ गई थी दरार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna