ललित मोदी को छोड़ Ex बॉयफ्रेंड रोहमन संग लाल सिंह चड्ढा देखने पहुंची Sushmita Sen, फैंस ने कहा- ये क्या हो रहा

Published : Aug 11, 2022, 02:50 PM ISTUpdated : Aug 11, 2022, 04:38 PM IST
ललित मोदी को छोड़ Ex बॉयफ्रेंड रोहमन संग लाल सिंह चड्ढा देखने पहुंची Sushmita Sen, फैंस ने कहा- ये क्या हो रहा

सार

 सुष्मिता सेन के ललित मोदी और रोहमन शॉल के साथ पेरेलल अच्छे संबंध बनाए रखने को लेकर इंटरनेट पर नई बहस शुरू हो  गई है। बता दें कि सुष्मिता ने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अपने संबंधों को तोड़कर ललित मोदी संग के रिश्ते को अपनाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sushmita Sen came to see Lal Singh Chaddha with ex boyfriend Rohman : आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा मूवी रिलीज़ से ज्यादा बायकॉट की वजह से सुर्खियों में रही है। बीते दिन इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। वहीं इस मौके पर ललित मोदी की गर्लफ्रेंड सुष्मिता सेन ये फिल्म देखने पहुंचीं थी। हालांकि इस मौके पर सुष्मिता अपने मौजूदा बॉयफ्रेंड  ललित मोदी की बजाए एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ पहुंची थी। वहीं सुष्मिता की पुराने और नए बॉयफ्रेंड के साथ इस जुगलबंदी को देखकर फैंस सरप्राइज़ रह गए। 

  रोहमन शॉल से नहीं टूटा रिश्ता ! 
ब्यूटी बिथ ब्रेन कहे जाने वाली सुष्मिता सेन के ललित मोदी और रोहमन शॉल के साथ पेरेलल अच्छे संबंध बनाए रखने को लेकर इंटरनेट पर नई बहस शुरू हो  गई है। दरअसल सुष्मिता सेन ने एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अपने संबंधों को तोड़कर ललित मोदी संग के रिश्ते को अपनाया था। इस रिलेशन को सोशल मीडिया पर बकायदा अनाउंस किया गया था। वहीं इसको लेकर इंटनरेट पर तूफान खड़ा हो गया था। वहीं अब एक बार फिर रोहमन को सुष्मिता के साथ देखकर लोग हैरान रह गए हैं। 

manav.manglani के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में सुष्मिता सेन के बैकग्राउंडरोहमन शॉल भी दिखाई दे रहे हैं। दोनों के एक साथ दिखने पर अब सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। 

इंटरनेट यूजर्स ने किए ज़ोरदार कॉमेन्ट
वहीं सुष्मिता के इस नए अंदाज़ पर लोगों ने चुटकी ली है। दरअसल फैंस इस समय सुष्मिता को ललित मोदी के साथ देखने  के अभ्यस्त हो रहे हैं। वही जब वे एक्स बॉयफ्रेंड के साथ दिखी तो लोग हैरान रह गए। सोशल मीडिया पर रोहमन और सुष्मिता के साथ का वीडियो वायरल हो गया है। वहीं कई इंटरनेट यूजर्स ने तो बकायदा कॉमेन्ट सेक्शन में सुष्मिता से ललित मोदी के बारे में पूछ लिया है। एक फैंस ने कहा- ये क्या हो रहा है। 

और पढ़ें...

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar 2 का रणवीर सिंह ने खोला राज? दानिश पंडोर के किरदार से उठाया पर्दा
क्या Kangana Ranaut ने बनारस को किया गंदा? मणिकर्णिका ने दी सफाई