नहीं सुधरीं लीना मणिमेकलाई, 'काली' के पोस्टर पर विवाद थमा नहीं था कि अब कर बैठीं शिव-पार्वती का अपमान

स्वतंत्र फिल्ममेकर लीना मणिमेकलाई पर एक बार फिर धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। 'काली' के विवादित पोस्टर को ट्विटर द्वारा हटाए जाने के बाद अब लीना ने नई पोस्ट से विवाद छेड़ दिया है। इस बार उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के किरदारों को सिगरेट फूंकते दिखाया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी डॉक्युमेंट्री 'काली' (Kaali) के पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते और हाथ में LGBT कम्युनिटी का झंडा थामे दिखाने के बाद लीना मणिमेकलाई (Leena Manimekalai) ने ट्विटर पर नई विवादित फोटो शेयर की है, जिसमें अब उन्होंने भगवान शिव और माता पार्वती के गेटअप में दो कलाकारों को सिगरेट पीते दिखाया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "Elsewhere." (कहीं और)। लीना की इस पोस्ट पर भी लोग नाराजगी जता रहे हैं।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट

लीना की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "लगता है खून में मिश्रण है, तभी इस तरह के पोस्ट किए जा रही है।" एक यूजर का कमेंट है, "हिम्मत है तो विशेष समुदाय पर फिल्म बनाकर दिखाओ। है हिम्मत तो इस्लामिक आतंकवाद पर फिल्म बनाकर दिखाओ। न सर तन जुदा हो गई तो बाप की पैदाइश में फर्क, अगर नहीं बनाई तो तो दोगले इंसान।" एक यूजर का कमेंट है, "आज कल लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए किसी को भी बदनाम करने से नहीं हिचकिचाते। कुछ तो भगवान तक को भी बदनाम कर देते हैं।" एक यूजर ने लिखा है, "सनातन धर्म का अपमान कोई भी भारतीय सहन नहीं करेगा। कृपया जल्द से जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें।"

लीना ने देश को बताया नफरत की मशीन

लीना ने एक अन्य ट्वीट में भारत को नफरत की मशीन बताया है। उन्होंने लिखा है, "ऐसा लगता है कि पूरा देश जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है, मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं।"

5 दिन पहले शेयर किया था 'काली' का विवादित पोस्टर

5 दिन पहले लीना ने अपनी डॉक्युमेंट्री 'काली' का विवादित पोस्टर शेयर किया था, जिसमें माता काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया था। इतना ही नहीं, उनके एक हाथ में LGBT कम्युनिटी का झंडा भी दिखाया गया था। यह पोस्टर देखकर लोग भड़क गए थे और लीना की गिरफ्तारी की मांग करने लगे थे। पोस्टर पर विवाद इतना बढ़ा कि उनके खिलाफ मध्यप्रदेश के रतलाम, उत्तर प्रदेश के गोंडा और लखीमपुर, बिहार के मुजफ्फरपुर और दिल्ली में धार्मिक भावनाएं आहत करने की धाराओं के अंतर्गत एफआईआर तक दर्ज हो गई। विवाद बढ़ते देख ट्विटर ने लीना की इस पोस्ट को हटा दिया है। (पढ़ें पूरी खबर)

कौन हैं लीना मणिमेकलाई?

लीना मणिमेकलाई स्वतंत्र फिल्ममेकर हैं, जो कभी असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करती थीं और डॉक्युमेंट्री का निर्माण करती हैं। उन्होंने अब तक दर्जन भर से ज्यादा डॉक्युमेंट्री का निर्माण किया है। लीना ने सबसे पहले  2003 में 'महात्मा' नाम से डॉक्युमेंट्री बनाई थी, जिसमें तमिलनाडु के मगट्टुचेरी गांव के अरुंधतियार समुदाय की देवता को बेटियों को समर्पित करने की प्रथा से परिचित कराया गया था। उन्होंने डॉक्युमेंट्री के जरिए दलित महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दों को भी उजागर किया है। 

और पढ़ें...

आत्महत्या करने गंगा में कूद गए थे कैलाश खेर, जानिए क्या है उनके उस सबसे मुश्किल दौर की कहानी

'हमने कार में SEX किया है', शादी के 2 साल बाद पत्नी मीरा का यह खुलासा सुन शाहिद कपूर भी रह गए थे हैरान

'पोर्न स्टार' Mia Khalifa की वजह से खराब होते बचा हनीमून, पत्नी को मनाने पति को करना पड़ा यह काम

COVID19 की वजह से बिक गया राम गोपाल वर्मा का ऑफिस, जानिए अब कहां हैं और क्या कर रहे हैं?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Holi 2025 के मौके पर Parvesh Verma ने दिल्लीवालों से कर दिया ये बड़ा वादा!
Mathura में श्री कृष्ण जन्मभूमि के बाहर जमकर खेली गई होली, झूमते दिखे श्रद्धालु
रेड साड़ी में Ankita Lokhande ने जमकर खेली होली #Shorts
UP Dy CM केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी वर्कर्स के साथ मनाई होली
CM Yogi ने जबरदस्त अंदाज़ में खेली Holi, आयीं खूबसूरत झलकियां