'Kaali' के मुंह में सिगरेट, हाथ में दिखाया LGBT का झंडा, भड़के लोग बोले- क्या सरकार सब्र का इम्तिहान ले रही?

Published : Jul 03, 2022, 08:26 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 12:47 PM IST
'Kaali' के मुंह में सिगरेट, हाथ में दिखाया LGBT का झंडा, भड़के लोग बोले- क्या सरकार सब्र का इम्तिहान ले रही?

सार

फिल्ममेकर लीना  मनिमेकलाई ने पोस्टर साझा करते हुए सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि वे नई फिल्म के लॉन्च को लेकर रोमांचित हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर लीना मनिमेकलाई (Leena Manimekalai)  ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिस पर जमकर बवाल हो रहा है। यह एक डॉक्युमेंट्री फिल्म है, जिसका टाइटल 'काली' है और इसके विवादित पोस्टर में माता काली को सिगरेट पीते दिखाया गया है। इतना ही नहीं काली माता के हाथ में LGBT का झंडा भी दिखाया गया है। पोस्टर के आउट होते ही लोग इसका न केवल जमकर विरोध कर रहे हैं, बल्कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) और गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) से इस पर जरूरी कार्रवाई की मांग भी कर रहे हैं।

पोस्टर के साथ मनिमेकलाई ने क्या लिखा?

लीना मनिमेकलाई ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, "रिदम ऑफ़ कनाडा के हिस्से के तौर पर आगा खान स्टेडियम में अपनी हालिया फिल्म को लॉन्च करते हुए बेहद रोमांचित हूं। मैंने यह परफॉर्मेंस डॉक्युमेंट्री सीईआरसी इन माइग्रेशन एंड इंटीग्रेशन को-हॉर्ट के रूप में बनाई है। अपने क्रू के साथ एक्साइटेड महसूस कर रही हूं।"

सोशल मीडिया पर लोगों में कैसे जताया गुस्सा

पोस्टर पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, "हर दिन हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया जाता है। क्या सरकार हमारे सब्र का इम्तिहान ले रही है।" इसके आगे यूजर ने गृहमंत्री अमित शाह, गृह मंत्रालय, पीएम ऑफिस और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर को टैग कर लिखा है, "कृपया यह न भूलें कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए हमसे कैसे पूछताछ की गई। आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए।"

एक यूजर ने लिखा है, "शर्म करो, मां काली का ये स्वरूप। जो दिखाया है, वो तुम्हारा है न कि मां काली का और इस बात का दंड मां काली स्वयं देंगी तुम्हे। इस दुष्कर्म के लिए तुम्हे कभी भी क्षमादान नहीं मिलेगा।" एक यूजर का कमेंट है, "यह हमारी आस्था का अपमान है। कृपया क़ानून व्यवस्था बनाए रखें और भारतीय दंड संहिता की धारा 295A के तहत उचित कार्रवाई करें। इस हैंडल को बैन कर दो नहीं तो यह भारत में अशांति पैदा करेगा।"

एक यूजर ने लिखा है, "ये निर्लज्ज औरत बेशर्मी से जो देवी का अपमान कर रही है, वह करोड़ों सनातनी महिलाओं का प्रेरणा है। तुम उनकी प्रतिमा का अपमान कर हो।" एक यूजर का कमेंट है, "और कितना गिरोगे चंद सिक्कों के लिए? देश में आग लगी हुई है और तुम लोगों को उस आग में भी रोटियां सेकनी हैं।"

कौन हैं लीना मनिमेकलाई?

लीना मनिमेकलाई स्वतंत्र फिल्ममेकर, पोएट और एक्ट्रेस हैं, जो अब तक दर्जन भर से ज्यादा डॉक्युमेंट्री बना चुकी हैं। फिल्ममेकर बनने से पहले उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। उनकी पहली डॉक्युमेंट्री 2003 में 'महात्मा' नाम से आई थी, जिसमें उन्होंने तमिलनाडु के अरक्कोनम के करीब मगट्टुचेरी गांव के अरुंधतियार समुदाय के बीच प्रचलित देवता को बेटियों को समर्पित करने की प्रथा के बारे में दिखाया था। वे अपनी डॉक्युमेंट्री के माध्यम से दलित महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा जैसे मुद्दे भी उजागर कर चुकी हैं।

और पढ़ें...

'विक्रम' ने बॉक्स ऑफिस पर 'बाहुबली 2' का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म बनी

कौन है वह एक्ट्रेस, जिसके कारण महेश बाबू के भाई की जिंदगी में आया भूचाल, पत्नी ने चप्पल तक चला दी

महेश बाबू की भाभी चप्पल लेकर होटल में ठहरे 'भाई' को मारने दौड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला?

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : 'टप्पू' छोड़ दिया शो? 'भिड़े मास्टर' ने बताया क्यों अचानक गायब हो गए

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Ikkis box office Day 6: अमिताभ बच्चन के नाती की मूवी ने मंगल को दिखाया दम! देखें कुल कलेक्शन
Dhurandhar Day 33: धुरंधर की नहीं उतर रही खुमारी, जलवा ऐसा कर रही ताबड़तोड कमाई