लॉकअप फेम Mandana Karimi ने बुर्के में दिखाए हॉट मूव्स तो भड़क गए लोग, बोले- हिजाब का मजाक मत बनाओ

एक्ट्रेस' को तुर्की के इस्तांबुल में एक स्टोर में काले रंग के बुर्का में द बीटनट्स शाकाबूम के साथ देखा जा सकता है। उसने इसे कैप्शन दिया, "काश हिजाब के साथ शूटिंग करना इस बीटीएस जितना आसान होता ... NO HATES just bunch of people making a film."।"

एंटरटेनमेंट डेस्क, Lock Up fame Mandana Karimi showed hot moves wearing a burqa :  लॉक अप फेम Mandana Karimi ने एक क्लॉथ स्टोर में बुर्का पहनकर जमकर हॉट मूव्स दिखाए हैं । इस पर netizens ने उन्हें ट्रोल किया है। मंदाना को 'हिजाब का अनादर' करने वाला भी बताया है। लॉक अप फेम मंदाना करीमी का नया वीडियो सामने आया है, जहां वह हिजाब में घूम रही है, सेक्सी डांस मूव्स भी दिखा रही हैं। इससे इंस्टा यूजर्स नाराज़ हो गए हैं। 

एक्ट्रेस' को तुर्की के इस्तांबुल में एक स्टोर में काले रंग के बुर्का में द बीटनट्स शाकाबूम के साथ देखा जा सकता है। उसने इसे कैप्शन दिया, "काश हिजाब के साथ शूटिंग करना इस बीटीएस जितना आसान होता ... NO HATES just bunch of people making a film."।"

 

Latest Videos

 
कुछ ही समय में, उसके फॉलोअर्स ने उसे 'हिज़ाब का अनादर' करने और उसका मज़ाक उड़ाने के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा, 'शर्म! इस तरह हिजाब का अनादर मत करो। कम से कम ऐसी हरकत करने से पहले एक बार तो सोच लो!' एक अन्य यूजर्स ने कॉमेन्ट किया, "मैं अल्लाह से आपको हिदायत देने के लिए प्रार्थना करूंगा कि आपको एक दिन एहसास होगा कि आप अभी जो कुछ भी कर रहे हैं वह गलत है" ।

इंस्टा यूजर्स ने लगाई फटकार 
एक इंटरनेट यूजर ने उन्हें फटकारते हुए यह भी कहा, "मैं आपका फॉलो कर रहा हूं लेकिन अब लगता है कि आपको अनफॉलो कर दूं.. ऐसा नहीं है कि इससे आपको फर्क पड़ेगा..आप डांस करते रहें लेकिन ये TWERKING.. शर्मनाक।"

फॉलोअर्स ने किया खुलकर सपोर्ट

मदाना की इस हरकत पर कई सारे यूजर्स ने उन्हें सपोर्ट भी किया है। कुछ लोगों को इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा है। इसमें से एक ने  लिखा, "वह बुर्का में सिर्फ फीमेल फेटेल है गोइंग करीमी ..." एक अन्य ने उनसे 'उन कॉमेन्ट पर ध्यान नहीं देने के लिए कहा है। ज्यादातर लोगों ने उनकी आलोचना करने वालों से कहा है कि वह जो कर रही थी उसमें कुछ भी गलत नहीं था।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025