एक्ट्रेस ने ड्रग्स सप्लायर बताकर जिस शख्स को बताया महेश भट्ट का भांजा, वो बोला- मैं उनका रिलेटिव नहीं

लवीना लोध द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब उनके पति सुमित सभरवाल की सफाई सामने आई है। उन्होंने ड्रग्स लेने और महेश भट्ट, मुकेश भट्ट के रिश्तेदार होने की बात से इनकार किया है। सुमित ने अपने वकील फैज मर्चेंट के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लवीना ने सुमित को महेश और मुकेश भट्ट का भांजा बताया था। सुमित के वकील ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा- हम अपने क्लाइंट सुमित सभरवाल को लेकर चिंतित हैं। क्लाइंट की अलग हो चुकी पत्नी लवीना लोध के वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे गलत हैं।

मुंबई. एक्ट्रेस लवीना लोध (luviena lodh) द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब उनके पति सुमित सभरवाल (sumit sabharwal) की सफाई सामने आई है। उन्होंने ड्रग्स लेने और महेश भट्ट (mahesh bhatt), मुकेश भट्ट (mukesh bhatt) के रिश्तेदार होने की बात से इनकार किया है। सुमित ने अपने वकील फैज मर्चेंट के जरिए आधिकारिक बयान जारी किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो लवीना ने सुमित को महेश और मुकेश भट्ट का भांजा बताया था। सुमित के वकील ने स्टेटमेंट जारी कर लिखा- हम अपने क्लाइंट सुमित सभरवाल को लेकर चिंतित हैं। क्लाइंट की अलग हो चुकी पत्नी लवीना लोध के वायरल वीडियो में किए जा रहे दावे गलत हैं। हमारे क्लाइंट ने इस बात पर खेद व्यक्त है कि महेश और मुकेश भट्ट जैसे अच्छे लोगों का नाम 2016 के पेंडिंग पड़े हुए मेरिटल डिस्प्यूट में घसीटकर खराब किया जा रहा है।


वकील ने आगे लिखा- हम यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि हमारा क्लाइंट विशेष भट्ट प्राइवेट लिमिटेड में कर्मचारी रहा है। वह महेश और मुकेश भट्ट का रिश्तेदार नहीं हैं। सुमित सभरवाल के वकील के मुताबिक इस मामले में भट्ट भाईयों का नाम साजिश के तहत घसीटा गया है। उनका आरोप है कि लवीना ने ये सब आरोप तलाक के सेटलमेंट में फायदा उठाने के लिए लगाए हैं।


आपको बता दें कि पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर लवीना ने आरोप लगाया था कि सुमित सभरवाल बॉलीवुड एक्टर्स को ड्रग्स और लड़कियां सप्लाई करते हैं। उनके मुताबिक जब उन्हें यह पता चला तो उन्होंने सुमित से तलाक मांग लिया, जोकि महेश और मुकेश को नागवार गुजरा। लवीना ने महेश भट्ट को इंडस्ट्री का सबसे बड़ा डॉन बताते हुए आरोप लगाया था कि वे उन्हें धमकी दे रहे हैं और उन्हें उनके घर से निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं।

Bollywood actress Luviena Lodh is the airtel girl – Stylingstars
भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के लीगल काउंसलर नायक, नायक एंड कंपनी की ओर से लवीना के आरोपों का खंडन किया गया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था-लवीना लोध द्वारा जारी किए वीडियो के संदर्भ में हम हमारे क्लाइंट महेश भट्ट की ओर से आरोपों का खंडन करते हैं। इस तरह के आरोप न केवल झूठे और अपमानजनक हैं बल्कि कानून में गंभीर परिणाम वाले हैं। हमारे क्लाइंट कानूनी सलाह लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।

एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा
महेश और उनके भाई मुकेश भट्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में लवीना पर एक करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जस्टिस एके मेनन की एकल पीठ ने इस मामले में नोटिस जारी कर लोध को जवाब देने का निर्देश दिया है। फिलहाल, मामले की सुनवाई 3 सप्ताह के लिए टाल दी गई है। सुनवाई के दौरान लवीना के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि वे सुनवाई के दौरान किसी भी तरह का बयान दोनों भाइयों के खिलाफ प्रकाशित और प्रसारित नहीं करेंगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल