बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन के साथ धोखाधड़ी : LED कंपनी खोलने के नाम पर 4.40 करोड़ की चपत, आज दर्ज होगा बयान

रिमी सेन धूम में एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन की पत्नी के रोल में दिखीं थी। धूम- 2 में भी उन्होंने छोटा सा किरदार निभाया था। फिल्म हंगामा में उनको खूब तारीफ मिली थी। बागबान में अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान के साथ उन्होंने अभियन किया था।

मुंबई :  बॉलीवुड एक्ट्रेस रिमी सेन (Rimi Sen) के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। एक्ट्रेस ने मुंबई (Mumbai) के  खार पुलिस स्टेशन में एक बिजनेसमैन के खिलाफ FIR दर्ज करवाया है। अपनी शिकायत में उन्होंने कहा है कि उनके साथ LED कंपनी खोलने के नाम पर 4.40 करोड़ रुपए की ठगी हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले के आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 420 और 409 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस आज एक्ट्रेस का बयान भी दर्ज कर सकती है। जिसके बाद जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

क्या है आरोप
रिमी सेन का आरोप है कि तीन साल पहले अंधेरी के गोरेगांव के एक जिम में उनकी मुलाकात बिजनेसमैन जतिन व्यास से हुई। कुछ महीने में ही दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग हो गई।  वह एक एलईडी कंपनी खोलना चाहता था। उसने अपना प्लान रिमी सेन से शेयर किया और इंवेस्ट का ऑफर दिया साथ वादा भी किया कि जो भी प्रॉफिट होगा उसका 40% रिमी को देगा। इसके बाद एक्ट्रेस ने पैसा लगा दिया दोनों के बीच एग्रीमेंट भी हुआ था। लेकिन उन्हें न प्रॉफिट का हिस्सा मिला और ना ही उनके पैसे वापस किए गए।

Latest Videos

बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं रिमी सेन
हंगामा, धूम, बागबान, गोलमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुकी रिमी सेन फिलहाल बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाए हुए 10 साल से ज्यादा का समय हो गया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि फिल्मों में मैं ग्लैमरस प्रॉप का किरदार निभाते हुए थक गई थी। ये बहुत बोरिंग होता है जब आपको ग्लैमरस प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जाता हो। आपको बैकग्राउंड में फेक रोने के लिए कहा जाता था जबकि हीरो सेंटर स्टेज पर होता था। मैं बस किसी कॉमेडी फिल्म में पड़े फर्नीचर की तरह हो गई थी। रिमी एक जैसे रोल करने से बेहतर उन्होंने इंडस्ट्री को छोड़ना समझा।

बिग बॉस सीजन 9 का हिस्सा थीं
हालांकि बॉलीवुड से ब्रेक लेने के बाद रिमी सेन बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 9 में नजर आ चुकी हैं। इस शो को लेकर उन्होंने खुलासा भी किया था, तब उन्होंने बताया था कि शो का हिस्सा बन उन्हें कोई पछतावा नहीं है क्योंकि उन्हें 50 दिन के 2.25 करोड़ रुपए ऑफर किए गए थे। उन्होंने कहा कि इतने पैसे कहां मिलेंगे? कौन देता है? लेकिन बिग बॉस के मेकर्स बहुत प्रोफेशनल हैं। पैसों के भुगतान के मामले में भी काफी साफ-सुथरे हैं। शो में जाने का मेरा पहला मकसद पैसा था।

इसे भी पढ़ें-Shilpa Shetty की मां सुनंदा के खिलाफ जमानती वारंट जारी, व्यापारी ने लगाया लाखों की धोखाधड़ी का आरोप

इसे भी पढ़ें-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की फिर बढ़ी मुश्किलें, मानहानि का मामला लेकर कोर्ट पहुंचा पीड़ित

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय