
मुंबई। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बहन कुमकुम सहगल और भांजे साहिल ने मॉडल लवीना लोध (Luviena Lodh) के खिलाफ बॉम्बे सिटी सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने लवीना से माफी के साथ ही 90 लाख रुपए के हर्जाने की मांग की है। बता दें कि पिछले दिनों लवीना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर पति सुमित सभरवाल को महेश भट्ट का भांजा बताया था। इसके साथ ही लवीना ने आरोप लगाया था कि वे बॉलीवुड में ड्रग्स और लड़कियां सप्लाई करते हैं। लवीना ने ये दावा भी किया था कि महेश भट्ट उनके घर में घुसकर उन्हें वहां से निकालने की कोशिश कर रहे हैं। कुमकुम और साहिल ने कोर्ट से अपील की है कि वे आदेश जारी कर लवीना को उनके खिलाफ दिए अपमानजनक स्टेटमेंट के लिए बिना शर्त लिखित में माफी मांगने और हर्जाने के तौर पर 90 लाख रुपए देने का आदेश दे। साथ ही एक्ट्रेस को आपत्तिजनक वीडियो हटाने का आदेश भी दिया जाए। इसलिए लवीना के खिलाफ दायर किया मुकदमा...
सहगल ने एडवोकेट रिजवान मर्चेंट के जरिए दायर अपने मुकदमे में कहा है कि लवीना ने 2010 में उनके दूर के रिश्तेदार सुमित सभरवाल से शादी की थी। कपल उनके वर्सोवा वाले फ्लैट में रह रहा था। वे यह फ्लैट खाली नहीं कर रहे थे, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दायर किया। इसी महीने उन्हें फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया गया था, इसी वजह से लवीना ने आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। सहगल के मुताबिक, यह पब्लिसिटी पाने और पति (जो अब उनके साथ नहीं रहता) के साथ अपनी पर्सनल दुश्मनी निकालने के लिए आजमाया गया पैंतरा था।
लवीना के पति सुमित ने जताया था दुख :
पिछले दिनों सुमित सभरवाल ने भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि वे महेश भट्ट के रिश्तेदार नहीं हैं। सुमित के वकील ने इस मामले में महेश भट्ट और उनके भाई मुकेश भट्ट का नाम घसीटे जाने पर खेद जताया था। उन्होंने कहा था- हम यह साफ करना चाहते हैं कि हमारा मुवक्किल विशेष फिल्म्स में कर्मचारी रहा है। वह महेश भट्ट और मुकेश भट्ट का रिश्तेदार नहीं हैं।
विशेष फिल्मस कर चुका खंडन :
वहीं, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के लीगल काउंसलर नायक एंड कंपनी की ओर से लवीना के आरोपों का खंडन किया गया था। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा था- लवीना द्वारा जारी किए वीडियो के संदर्भ में हम, हमारे क्लाइंट महेश भट्ट की ओर से आरोपों का खंडन करते हैं। इस तरह के आरोप न केवल झूठे और अपमानजनक हैं बल्कि कानून में गंभीर परिणाम वाले हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।