मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग को BMC ने किया सील, सोसाइटी में मिला कोरोना पॉजिटिव शख्स

Published : Jun 11, 2020, 09:12 AM IST
मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग को BMC ने किया सील, सोसाइटी में मिला कोरोना पॉजिटिव शख्स

सार

सरकार ने भले ही पिछले दिनों अनलॉक 1 का ऐलान कर दिया है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मामलों का ग्राफ देश में लगातार ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। 

मुंबई. सरकार ने भले ही पिछले दिनों अनलॉक 1 का ऐलान कर दिया है, लेकिन कोरोना पॉजिटिव मामलों का ग्राफ देश में लगातार ऊपर की ओर बढ़ता जा रहा है। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में इसके सबसे ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवु़ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग में रहने वाले एक शख्स को कोरोना संक्रमति पाया गया है। 

BMC ने सील की बिल्डिंग 

बुधवार देर शाम, मलाइका अरोड़ा के खार स्थित बिल्डिंग को बीएमसी की तरफ से सील कर दिया गया। बीएमसी को बिल्डिंग में कोरोना से संक्रमित मरीज होने की सूचना मिली थी, जिसकी पुष्टि करने के बाद बुधवार देर शाम बीएमसी ने एहतियात के तौर पर मलाइका अरोड़ा की बिल्डिंग तस्कनी को सील कर दिया।  

बता दें, इससे पहले भी कई टीवी और फिल्म एक्टर्स की इमारतों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं, जिसके बाद बीएमसी ने इमारतों को सील किया। इसी तरह टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग Green Acres के पहले फ्लोर पर काम करने वाले हेल्पर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद इमारत को सील किया गया था।

 

योग दिवस की कर रहीं तैयारी

गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा लॉकडाउन के दौरान इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो इंस्टाग्राम के जरिए अपने लॉकडाउन एक्सपीरियंस फैन्स के साथ साझा करती हैं। इन दिनों वह तकरीबन रोजाना योग करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर कर रही हैं। 21 जून को योग दिवस है और तमाम एक्टर्स इसकी तैयारी कर रहे हैं।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?