मलाइका ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, कपड़े देख एक बोला- लगता है अंदर फोटोशूट चल रहा था

लॉकडाउन में कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो चुकीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है। मलाइका को मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आते देखा गया। इस दौरान मलाइका ब्लैक जॉगर्स और क्रॉप्ड जैकेट में नजर आईं। उन्होंने ग्रे कलर का मास्क लगाया हुआ था। वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आते हुए मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है। 

मुंबई। लॉकडाउन में कोरोना (Corona) पॉजिटिव हो चुकीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है। मलाइका को मंगलवार को वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आते देखा गया। इस दौरान मलाइका ब्लैक जॉगर्स और क्रॉप्ड जैकेट में नजर आईं। उन्होंने ग्रे कलर का मास्क लगाया हुआ था। वैक्सीनेशन सेंटर से बाहर आते हुए मलाइका अरोड़ा का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि मलाइका की ड्रेस देखकर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वैक्सीन लगवाने गई थी या जिम। वहीं एक अन्य ने कहा- कैसा जैकेट सिला है, कंधे के नीचे जा रहा है। एक और शख्स ने लिखा- कम से कम लोग जब पब्लिक प्लेस में जाते हैं, तब तो ढंग के कपड़े पहन लेना चाहिए। एक और शख्स ने कहा- लगता है अंदर फोटोशूट चल रहा था।

वहीं मलाइका ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, हम सभी इस मुश्किल घड़ी में साथ खड़े हैं। मैं अब सुरक्षित रहूंगी, खुद के लिए और आप सभी के लिए भी। पूरी तरह वैक्सीनेट हो चुकी हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं हर उस फ्रंटलाइन वर्कर्स का शुक्रिया अदा करने के लिए, हम सभी को सेफ रखने के लिए लगे हुए हैं। 

 

बता दें कि मलाइका अरोड़ा आजकल अर्जुन कपूर को डेट करने की वजह से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने 36वें बर्थडे पर ताज होटल में पार्टी दी थी। इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन मलाइका अरोड़ा नजर नहीं आईं। हालांकि, मलाइका ने बाद में अर्जुन के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें अपना 'सनशाइन' बताया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब