OTT पर 'लाल सिंह चड्ढा' को पसंद करने वालों पर भड़का बॉलीवुड एक्टर, बोला- तुम्हारी बेवकूफी के चलते...

आमिर खान स्टारर  'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक्स स्टारर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद 5 अक्टूबर को अचानक OTT पर रिलीज किया गया था।

Gagan Gurjar | Published : Nov 15, 2022 3:38 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले मानव विज (Manav Vij) ने उन लोगों को फटकार लगाई है, जिन्होंने फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने के वक्त इसके बायकॉट का ट्रेंड चलाया था। उन्होंने ऐसे लोगों को बेवकूफ बताया है और उनसे कहा है कि उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर को 500 रुपए भेजना चाहिए। दरअसल, 'लाल सिंह चड्ढा' कुछ समय पहले  OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और कई दर्शक इस फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : 2022 में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुईं ये 26 फ़िल्में, 5 तो 400 करोड़ के आंकड़े को भी पार गईं

आपकी बेवकूफी की वजह से मेकर्स घाटे में : विज

मानव विज इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'तनाव' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "यह (बायकॉट ट्रेंड) आपको कन्फ्यूज करता है। कई लोग ट्विटर पर माफ़ी मांग रहे हैं। कह रहे हैं कि उन्होंने बायकॉट ट्रेंड को देखकर 'लाल सिंह चड्ढा' थिएटर्स में नहीं देखी। लेकिन जब उन्होंने इसे नेटफ्लिक्स पर देखा तो उन्हें यह पसंद आई। मैंने कहा कि अगर तुम इतने ही माफ़ी मांगने वाले थे तो तुम्हे आमिर खान प्रोडक्शंस के खाते में 500 रुपए भेजने चाहिए थे। तुम्हारी बेवकूफी के चलते प्रोड्यूसर्स घाटे में हैं।"

नेटफ्लिक्स पर ऐसा रहा आमिर खान की फिल्म का हाल 

रिपोर्ट्स की मानें तो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को 6.63 मिलियन घंटे देखा जा चुका है। नेटफ्लिक्स इंडिया पर 'लाल सिंह चड्ढा' व्यूज के मामले में पहले स्थान पर रही तो वहीं वर्ल्डवाइड स्तर पर इसकी पॉजिशन नंबर दो रही। फिल्म में मानव विज ने मोहम्मद भाई का किरदार निभाया था, जो आतंकवादी होने के बावजूद लाल सिंह चड्ढा की संगत में आने के बाद सुधर जाता है।

बॉक्स ऑफिस पर बजट भी नहीं निकाल पाई फिल्म

बात 'लाल सिंह चड्ढा' की करें तो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आमिर खान के लीड रोल वाली इस फिल्म के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट ट्रेंड हुआ था। नतीजतन फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन महज 11.70 करोड़ रुपए और लाइफटाइम 58.73 करोड़ रुपए कमाए थे। यहां तक कि लगभग 180 करोड़ रुपए के बजट में बनी यह फिल्म वर्ल्डवाइड भी तकरीबन 133.50 करोड़ रुपए पर सिमट गई थी।

और पढ़ें...

पूल साइड कपिल शर्मा ने दिखाया अपना फिट लुक, लेकिन इस वजह से लोग ले रहे जमकर मजे

मां बनने के बाद बिपाशा बसु को मिली अस्पताल से छुट्टी, पति और बेबी के साथ दिए पैपराजी को पोज

BOX OFFICE पर छाई अमिताभ बच्चन की ऊंचाई, सिर्फ 486 स्क्रीन पर रिलीज, फिर भी कर रही बंपर कमाई

सारा अली खान के साथ रिश्ते पर क्रिकेटर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सारा का सारा सच...

2025 करोड़ में बनी 'ब्लैक पैंथर' ने 3 दिन में ही निकाली लागत, 'KGF 2','RRR' के कुल कलेक्शन से भी ज्यादा कमाए

 

Read more Articles on
Share this article
click me!