दिल का दौरा पड़ने से मंदिरा बेदी के पति का निधन, बॉलीवुड सेलेब्स ने जताया शोक, बोले- यकीन नहीं हो रहा

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि राज कौशल को बुधवार सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राज कौशल एक एक्टर के अलावा फिल्ममेकर भी थे। राज कौशल के निधन पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 30, 2021 6:39 AM IST

मुंबई. मंदिरा बेदी के (Mandira Bedi) पति राज कौशल (Raj Kaushal) का बुधवार सुबह निधन हो गया। फैमिली सूत्रों का कहना है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। बताया जा रहा है कि राज कौशल को बुधवार सुबह 4.30 बजे घर में दिल का दौरा पड़ा और इससे पहले कि उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया जाता, उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राज कौशल एक एक्टर के अलावा फिल्ममेकर भी थे। राज ने बतौर एक्टर अपना करियर शुरू किया था। अपने करियर में राज ने 'प्यार में कभी-कभी', 'शादी का लड्डू' और 'एंथनी कौन है' समेत कुल 3 फिल्मों का डायरेक्शन किया है। मंदिरा बेदी ने 14 फरवरी 1999 को राज कौशल से शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। वीर नाम का एक बेटा और तारा नाम की एक बेटी जिसे मंदिरा ने गोद लिया था। राज कौशल के निधन पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया के जरिए शोक व्यक्त किया है।


राज कौशल के निधन पर नेहा धूपिया, टिस्का चोपड़ा, गौरव चोपड़ा, अशोक पंडित, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता सहित कई सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया। सेलेब्स ने कहा- वे यकीन नहीं कर पा रहे हैं राज अब दुनिया में नहीं है। नेहा धूपिया ने फोटो शेयर कर लिखा- राज, हमने यह फोटो ज्यादा से ज्यादा यादें बनाने के लिए ली है। विश्वास नहीं कर सकती कि आप अब हमारे साथ नहीं हैं। मंदिरा बहुत मजबूत लेडी है, मेरे पास शब्दों की कमी है। मेरा दिल वीर और तारा के लिए दुख रहा है ... मैं यह लिखते हुए सदमे और अविश्वास से हिल गई हूं।


वहीं, रोहित रॉय ने फोटो शेयर की और एक लंबा नोट लिखा। उन्होंने लिखा- राज, मेरे दोस्त, मेरे भाई... जहां भी आप हैं वहां खुशियां फैलाते रहें... अच्छे घरों के लिए आपकी रुचि को जानकर, मुझे यकीन है कि आप अभी स्वर्ग में एक अच्छे स्थान की तलाश कर रहे हैं! हम सब आपको बहुत प्यार करते थे और आप जानते हैं कि … दुर्भाग्य से, मिलने के लिए हम कहते रहे कि अगले हफ्ते अगले हफ्ते और वह हफ्ता कभी नहीं आया। उस पार मिलेंगे मेरे भाई…।

Share this article
click me!