
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) के पिता आरके वाजपेयी का 83 साल की उम्र में रविवार सुबह निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे। हफ्ते भर पहले ही उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था। वो बिहार के बेतिया शहर के पास एक छोटे से गांव बेलवा के रहने वाले थे। मनोज के पिता के निधन की पुष्टि उनके एक मित्र ने की है। उनका अंतिम संस्कार आज दिल्ली के निगम बोध घाट पर किया जाएगा। बता दें कि मनोज वाजपेयी कुछ दिन पहले ही अपने बीमार पिता की हालत को देखते हुए शूटिंग से ब्रेक लेकर दिल्ली पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है कि मनोज वाजपेयी पिछले कुछ दिनों से केरल में शूटिंग कर रहे थे। पिता के अस्पताल में होने की बात सुनते ही वो फौरन उनके पास पहुंचे थे। मनोज बाजपेयी के पिता का पूरा नाम राधाकांत बाजपेयी है और वो एक किसान थे। मनोज वाजपेयी के पिता ज्यादातर बिहार में अपने पुश्तैनी घर में ही रहते थे।
वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज वाजपेयी हाल ही में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आए थे। इसके लिए एशियाई एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में मनोज ने सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था। वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए उन्हें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार भी मिल चुका है।
ये है मनोज वाजपेयी का ड्रीम रोल :
वैसे, भीकू म्हात्रे से लेकर गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान तक एक से बढ़कर एक रोल करने वाले मनोज का ड्रीम रोल देवदास है, जिसे वो निभाना चाहते थे। हालांकि, अब तक उनकी ये ख्वाहिश अधूरी है। मनोज वाजपेयी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो अपने किरदारों में कई बार इतने खो जाते हैं कि रियल लाइफ और रील लाइफ में फर्क करना भी भूल जाते हैं। मनोज ने फिल्म करीब (1998) से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नेहा ने 2006 में शादी की। मनोज की एक बेटी है, जिसका नाम अवा नाइलाह (Awa Nailah) है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर
ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर
ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।