सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर: कॉमेडी का पंच लेकर लोटपोट करने आ रहे हैं मनोज बाजपेयी-दिलजीत दोसांझ

Published : Oct 21, 2020, 03:53 PM ISTUpdated : Oct 21, 2020, 03:56 PM IST
सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर: कॉमेडी का पंच लेकर लोटपोट करने आ रहे हैं मनोज बाजपेयी-दिलजीत दोसांझ

सार

फिल्म सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। 3 मिनट 16 सेकंड का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में 1995 की मुंबई दिखाई गई है। सूरज सिंह ढिल्लन के किरदार में दिलजीत और मधु मंगल राणे के रोल में मनोज बाजपेयी हैं। ट्रेलर में दिखाया कि मंगल एक जासूस है जो शादियों से पहले होने वाले दूल्हे की जासूसी करता है। इसी जासूसी में मंगल एक बार सूरज का रिश्ता भी तुड़वा देता है। सूरज इस बात का बदला मंगल से लेने की ठानता है और मंगल की बहन को अपने प्यार के चाल में फंसाता है।

मुंबई. मनोज बाजपेयी (manoj bajpayee), दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) और फातिमा सना शेख (fatima sana shaik) की फिल्म सूरज पे मंगल भारी का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ। यह फिल्म इस साल दिवाली पर रिलीज होने जा रही है। 3 मिनट 16 सेकंड का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म में 1995 की मुंबई दिखाई गई है। सूरज सिंह ढिल्लन के किरदार में दिलजीत और मधु मंगल राणे के रोल में मनोज बाजपेयी हैं। ट्रेलर में दिखाया कि मंगल एक जासूस है जो शादियों से पहले होने वाले दूल्हे की जासूसी करता है। इसी जासूसी में मंगल एक बार सूरज का रिश्ता भी तुड़वा देता है। सूरज इस बात का बदला मंगल से लेने की ठानता है और मंगल की बहन को अपने प्यार के चाल में फंसाता है। ट्रेलर में एक से बढ़कर पंच देखने और सुनने को मिल रहे हैं। 


13 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में फातिमा सना शेख मनोज बाजपेयी की छोटी बहन के रोल में नजर आ रही है। फिल्म में कॉमिडी का तड़का लगाने के लिए मनोज पहवा, अन्नू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर भी मौजूद है। अभिषेक शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 13 नवंबर को रिलीज होगी।

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 4 Collection: धर्मेंद्र की फिल्म पहले सोमवार ही ढेर, कर पाई बस इतनी कमाई
Dhurandhar रणवीर सिंह को मिली नई फिल्म, सामने आया नाम, कहानी-शूटिंग से जुड़ी अपडेट भी जानें