मनोज वाजपेयी ने गंगा में विसर्जित कीं पिता की अस्थियां, प्रयागराज नहीं बल्कि इस जगह कीं प्रवाहित

Published : Oct 04, 2021, 08:06 PM ISTUpdated : Oct 04, 2021, 08:24 PM IST
मनोज वाजपेयी ने गंगा में विसर्जित कीं पिता की अस्थियां, प्रयागराज नहीं बल्कि इस जगह कीं प्रवाहित

सार

मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के पिता राधाकांत वाजपेयी का हाल ही में निधन हो गया। वे 83 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। वहीं, बेटे मनोज वाजपेयी ने सोमवार को पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं।

मुंबई। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) के पिता राधाकांत वाजपेयी का हाल ही में निधन हो गया। वे 83 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर किया गया। वहीं, बेटे मनोज वाजपेयी ने सोमवार को पिता की अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं। मनोज ने अपने पिता की अस्थियां प्रयागराज (Prayagraj) में नहीं बल्कि दिल्ली से करीब गढ़मुक्तेश्वर (Garh Mukteshwar) में गंगा में प्रवाहित कीं। 

इस दौरान मनोज वाजपेयी की कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिनमें वो नाव में अपने कुछ करीबियों के साथ बैठे दिख रहे हैं। साथ ही उनके पिता का अस्थि कलश भी लाल कपड़े में दिख रहा है। मनोज अपने पिता के लिए प्रार्थना करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि मनोज वाजपेयी ने गढ़मुक्तेश्वर में अपने पिता कि अस्थियां विसर्जित कीं। ये जगह यूपी के हापुड़ जिले में है और दिल्ली से करीब 2 घंटे की दूरी पर है। 

 

इससे पहले मनोज वाजपेयी ने पिता के निधन पर लोगों से मिलने वाली सांत्वना और प्रार्थनाओं के लिए फैंस को धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने लिखा- मेरे पिता के निधन पर प्रार्थनाएं भेजने के लिए आप सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने इस कठिन वक्त में मेरा साथ दिया है। मेरे पिता ने जिंदगी के कठिन सफर में मेरा साथ दिया और उनकी मदद से ही मैं आज अपने सपनों को पूरा कर पाया हूं। 

वर्क फ्रंट की बात करें तो मनोज वाजपेयी हाल ही में वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में नजर आए थे। इसके लिए एशियाई एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में मनोज ने सर्वश्रेष्ठ एक्टर का अवॉर्ड भी जीता था। वेब सीरीज में शानदार अभिनय के लिए मनोज वाजपेयी को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न अवार्ड्स 2021 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का पुरस्कार भी मिल चुका है।

ये भी पढ़ें- सच हो गई 24 साल पहले कही शाहरुख की बात, बेटे को लेकर SRK ने कहा था-मैं चाहता हूं वो ड्रग्स ले, सेक्स करे और..

ये भी पढ़ें- MMS वायरल होने से लेकर लड़कियों के साथ नाम जुड़ने तक, पहले भी विवादों में रहे हैं शाहरुख खान के बेटे आर्यन

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के अब तक के विनर्स: कोई इस दुनिया में नहीं तो किसी को आया ब्रेन स्ट्रोक, जाने कहां है ये 14 विजेता

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: जंगल जैसा गार्डन, बोलते पेड़ और बहुत कुछ, अंदर से ऐसा दिखता है सलमान खान के विवादित शो का घर

ये भी पढ़ें- इसलिए 2 साल बाद ऐश्वर्या राय जा पाई देश के बाहर, काले कपड़ों में बेटी और पति अभिषेक बच्चन संग आई नजर

ये भी पढ़ें- गोविंदा की पत्नी ने खराब बहू क्या कहा कश्मीरा शाह के तन-बदन में लगी आग, फिर ऐसे दिखाया अपना असली रंग

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?