
मुंबई. अमेजन प्राइम वीडियो की नई वेब सीरिज द फैमिली मैन 2 (The Family Man 2) रिलीज हो गई है। सबसे बड़ी बात यह कि वेब सीरिज को तय समय से पहले ही रिलीज कर दिया गया। वैसे तो वेब सीरिज शुक्रवार 4 जून को रिलीज होनी थी लेकिन इसे 3 जून को ही रिलीज कर दिया गया। इससे फैन्स में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee), समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) और प्रियमणि (Priyamani) स्टारर द फैमिली मैन 2 अपने पहले सीजन की तरह ही धमाकेदार है।
बेहतरीन लिखावट और डायलॉग्स
सीरिज की लिखावट बेहतरीन है। सीन्स और डायलॉग्स भी काफी दमदार हैं, जो लगातार दर्शकों को बांधे रखते हैं। सभी स्टार्स ने बेहतरीन काम किया है। इस बार की सीरिज दर्शकों को लगातार चौंकाती रहती है। इसमें आतंकवाद और मानवता की बीच की लड़ाई पेश करती है और बताती है कि दुनिया को चाहें कितना भी बर्बाद करने की कोशिश की जाए लेकिन आतंकवाद कभी जीत हासिल नहीं कर सकता है। मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी की जुगलबंदी अच्छी है। प्रियमणि का काम भी अच्छा है। बता दें कि वे पहले सीजन में भी नजर आई हैं। इस बार इसमें साउथ की सुपरस्टार समांथा अक्किनेनी की एंट्री हुई है।
ऐसी है कहानी
द फैमिली मैन 2 की कहानी सीरिज के पहले हिस्से से ही आगे बढ़ती है। पहले ही एपिसोड में आपको उस सवाल का जवाब मिल जाता है जो सीजन वन के अंत में छूट गया था। नई कहानी की शुरुआत होती है जहां तमिलनाडु और श्रीलंका के तार इस बार लंदन तक पहुंच जाते हैं। वहीं मनोज बाजपेयी का सीक्रेट एजेंट किरदार श्रीकांत तिवारी कुछ एपिसोड्स के बाद पूरे रंग में देखने को मिलता है। श्रीकांत कारपोरेट कंपनी में काम करता है लेकिन उसे किसी कारण से टास्क में वापसी करनी ही पड़ती है। कहानी में एक ओर जहां श्रीकांत को अपनी बेटी को मौत से बचाना है तो दूसरी ओर देश की प्रधानमंत्री पर होने वाले अटैक की साजिश को खत्म करना होता है।
क्रेजी हुए फैन्स
तय समय से पहले सीरिज हुई सीरिज को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। एक फैन ने लिखा- यह शो टाइम है, क्योंकि द फैमिली मैन का दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है। प्राइम वीडियो हमेशा सरप्राइज देता है अपनी सीरिज रिलीज के कुछ घंटे पहले रिलीज करके। एक अन्य ने लिखा- चलिए, खत्म करते हैं। कुछ दिन पहले मनोज बाजपेयी ने कहा था- कोरोना काल में हम में से कई लोगों ने अपने पर्सनल लेवल पर दुख देखे। कई लोगों को खोया, लेकिन इस प्रोजेक्ट को बनाने में हर व्यक्ति का हाथ है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।