मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man Season 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नया सीजन 4 जून को ओटीटी पर रिलीज होगा। ट्रेलर में दिखाया है कि इस सीजन में मनोज परिवार, दफ्तर और देश की हर जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
मुंबई. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 (The Family Man Season 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। मनोज बाजपेयी के अलावा समांथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni), प्रियमणि (Priyamani), शारिब हाशमी (Sharib Hashmi), शरद केलकर (Sharad Kelkar), सनी हिंदुजा (Sunny Hinduja), श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) जैसे स्टार्स से सजी इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार फैन्स को लंबे समय से था। नया सीजन 4 जून को ओटीटी पर रिलीज होगा। ट्रेलर में दिखाया है कि इस सीजन में मनोज परिवार, दफ्तर और देश की हर जिम्मेदारी को निभा रहे हैं।
दो मिनट 49 सेकंड के इस ट्रेलर में मनोज बाजपेयी अपनी शादी बचाने को जूझते नजर आ रहे हैं, वहीं एक नए मिशन में शामिल होते दिख रहे हैं। वहीं, समांथा का कैरेक्टर काफी इम्प्रेस कर रहा है। जबरदस्त सनसनी पैदा करने वाले इस शो के 9 पार्ट के नए सीजन में श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) को फैमिली मैन और वर्ल्ड क्लास जासूस के डबल रोल के बीच जूझते देखा जाएगा, जैसा कि वह अब तक सीरीज में दिखते आए हैं। इस सीजन में भी श्रीकांत भविष्य में होने वाली घटना से अपने देश को बचाने की कोशिश करते दिखेंगे। शो में ट्विस्ट लाने वाली घटनाओं के बीच दर्शक को बेहतरीन क्लाइमेक्स देखने को मिलेगा। इस सीरीज के जरिए समांथा डिजिटल डेब्यू कर रही है। वे इस सीरीज में राजी नाम की महिला विलेन का किरदार निभा रही हैं। हालांकि, कई फिल्मों की तरह उनकी यह ग्लैमरस भूमिका नहीं है और इसमें बहुत सारे एक्शन करती नजर आएंगी। वेब सीरिज के निर्देशक राज निदिमोरु है।
प्रोड्यूसर्स ने निभाया वादा
वेब सीरिज के निर्माता राज और डीके ने कहा- निर्माता के रूप में हम नए सीजन का ट्रेलर रिलीज करने के लिए काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। हमने वादा किया था कि हम इस शो का नया सीजन इस साल की गर्मियों के अंत तक रिलीज कर देंगे और हमें खुशी है कि हमने वादा निभाया है। उन्होंने कहा- इसके साथ ही इस शो में दर्शकों को हमेशा की तरह काफी दिलचस्प किरदार देखने को मिलेंगे। हमने इस शो के नए सीजन को दर्शकों के लिए काफी रोमांचक और दिलचस्प बनाया है।