
मुंबई. काफी लंबे समय से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) का नाम जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे और एक्टर मीजान जाफरी (Meezaan Jaffrey) से जोड़ा जा रहा है। ये बात और है कि मीजान कई बार सफाई दे चुके हैं कि उनका नव्या के साथ कोई अफेयर नहीं है लेकिन वो दोनों अच्छे दोस्त है। एक बार फिर मीजान ने इसको लेकर बात की। हाल ही में एक इंटरव्यू में मीजान ने यह भी बताया कि नव्या के साथ उनके अफेयर की खबरों पर उनके नाना अमिताभ ने किस तरह रिएक्ट किया। मीजान ने यह भी बताया कि इस तरह की लिंकअप की अफवाहें से दोनों की दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता है। बता दें कि मीजान हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म हंगामा 2 में नजर आए थे।
नव्या नवेली नंदा को लेकर मीजान ने कहा कि वो काफी समझदार है और सब कुछ समझती हैं, क्योंकि वो खुद भी एक फिल्मी फैमिली से ताल्लुक रखती है। उन्होंने कहा कि नव्या किसी भी चीजों से अपनी दोस्ती पर इफेक्ट नहीं आने देती है। ये पूछे जाने पर कि नव्या के नाना अमिताभ बच्चन ने उनके लिंकअप की अफवाहों पर किस तरह रिएक्ट किया तो मीजान ने कहा कि यह विषय कभी सामने आया ही नहीं।
मीजान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- मैं आज भी उनसे काफी डरा हुआ हूं। मुझे लगता है कि मैं ही नहीं बल्कि बच्चन साहब से सभी डरते हैं। हालांकि, इस बारे में कभी चर्चा नहीं हुई और मुझे लगता है कि वहां जाकर इस बारे में बात करना मेरे लिए सही नहीं होगा। वहीं, कुछ दिन पहले डीएनए को दिए एक इंटरव्यू में मीनाज ने कहा था- मैं अपने सिर की कसम खाकर कहता हूं मैं सिंगल हूं।
बता दें कि दोनों ही स्टारकिड एक-दूसरे को स्कूल के दिनों से जानते हैं और एक-साथ बड़े हुए हैं। इन दोनों के 2017 से जुड़े होने की खबरें आ रही हैं, जब इन्हें मुंबई के एक मूवी थिएटर से साथ निकलते देखा गया था। तब दोनों ने ही खुद को छुपाने की कोशिश की थी, फिर भी उनकी कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।
एक इंटरव्यू के दौरान मीजान ने नव्या के साथ रिलेशनशिप और शादी को लेकर खुलकर बात की थी। मीजान से पूछा गया था अगर आपके पास च्वॉइस हो कि मारने, शादी करने और हुक अप करने के लिए आप सारा अली खान, नव्या नवेली नंदा और अनन्या पांडे में से किसे चुनेंगे तो आपका जवाब क्या होगा? इस पर मीजान ने कहा कि शादी वो नव्या से करना चाहेंगे, हुक अप सारा अली खान के साथ और मारना अनन्या पांडे को चाहेंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।