MeToo: पाकिस्तान की इस सिंगर को हुई 3 साल की सजा, सिंगर पर लगाया था छेड़खानी का आरोप

हॉलीवुड से शुरू हुआ मीटू मूवमेंट बॉलीवुड से होते हुए पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच गया। 2 साल पहले पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी (Meesha Shafi) ने बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर और सिंगर अली जफर पर छेड़खानी करने और गलत इरादे से स्टूडियो में पकड़ लेने का आरोप लगाया था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 9:14 AM IST

मुंबई. हॉलीवुड से शुरू हुआ मीटू मूवमेंट बॉलीवुड से होते हुए पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री तक भी पहुंच गया। 2 साल पहले पाकिस्तानी सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी (Meesha Shafi) ने बॉलीवुड में काम कर चुके एक्टर और सिंगर अली जफर पर छेड़खानी करने और गलत इरादे से स्टूडियो में पकड़ लेने का आरोप लगाया था। मीशा के आरोपों के जवाब में अली ने मानहानि का केस दर्ज कराया था। अब खबर आ रही है कि मीशा को इस मामले में 3 साल जेल में बिताने पड़ सकते हैं। 

कोर्ट ने क्या कहा?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अली जफर के मानहानि केस में मीशा शफी को 3 साल कैद की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि मीशा शफी के आरोपों से अली जफर के करियर को गहरा धक्का लगा है। हालांकि, मीशा शफी भी इस फैसले पर काफी भड़क गई हैं और उन्होंने कहा है कि आज तक ऐसे मामलों में दुनियाभर में कभी किसी महिला को इंसाफ नहीं मिला है।  

बता दें कि इससे पहले पिछले साल सितंबर में मीशा शफी के खिलाफ अली जफर के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाने के लिए मामला दर्ज किया गया था। मीशा के आरोपों के बाद अली ने कहा था कि उनके खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाकर उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है और वो इस पर कानूनी कर्रवाई करेंगे। इसके बाद ही मीशा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं अली जफर 

अली जफर पाकिस्तान के फेमस पॉप सिंगर और एक्टर हैं। उन्होंने 'तेरे बिन लादेन', 'लव का दि एंड', 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'लंदन पेरिस न्यू यॉर्क', 'चश्मे बद्दूर', 'टोटल सियापा', 'किल दिल', 'डीयर जिंदगी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। वहीं, अगर मीशा शफी की बात की जाए तो वो बॉलीवुड फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में एक छोटे से किरदार में नजर आई थीं।

Share this article
click me!