Mili Teaser: फ्रीजर में बंद हुईं जान्हवी कपूर, माइनस16 डिग्री तापमान में लड़ रहीं जिंदगी की जंग

'मिली' 2019 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म 'हेलन' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के डायरेक्टर मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है। ओरिजिनल फिल्म में एना बेन ने लीड रोल निभाया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) का टीजर सामने आ गया है। बुधवार को मेकर्स ने पहले फिल्म से जान्हवी का फर्स्ट लुक रिवील किया, फिर इसका टीजर भी फैन्स के साथ साझा कर दिया। सत्यघटित घटना पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म का टीजर पूरी तरह जान्हवी कपूर पर फिल्माया गया है, जिसमें वे माइनस 16 डिग्री तापमान में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

आखिर क्या है जान्हवी की इस फिल्म की कहानी?

Latest Videos

दरअसल, फिल्म में जान्हवी कपूर मिली नौडियाल नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक बी. एससी नर्सिंग ग्रैजुएट है। टीजर में दिखाया गया है कि मिली एक फ्रीजर के अंदर फंस गई है। उसका चेहरा अंदर के माइनस डिग्री तापमान के कारण लाल पड़ चुका है। किसी तरह ज़िंदा रहने के लिए मिली अपने हाथ आपस में रगड़ रही है। फ्रीजर की दीवारों को पीट रही है। वह फ्रीजर के अंदर कांप रही है। बैकग्राउंड में पुलिस के रेडियो की आवाज़ भी सुनाई देती है, जिसमें वे मिली (संभवतः)  के चार घंटे से लापता होने की बात कर रहे हैं। टीजर में सेकंड्स के लिए मनोज पाहवा और सनी कौशल की झलक भी दिखाई देती है।

सोशल मीडिया यूजर्स का टीजर पर रिएक्शन

लोगों को मिली का टीजर काफी पसंद आ रहा है और वे इसे देखने के लिए उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने टीजर देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा है, "मुझे पसंद आया। मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता।" एक यूजर का कमेंट है, "OMG, यह बेहद रोचक है। मुझे तुम पर गर्व है जान्हवी।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं उनमें श्रीदेवी को देख सकती हूं। वही एक्टिंग लेवल। भगवान उस पर कृपा बनाए।" एक यूजर का कमेंट है, "OMG, OMG, OMG! फाइनली यह यहां है। रोंगटे खड़े हो गए।"

4 नवम्बर को रिलीज होगी 'मिली'

जान्हवी कपूर ने इससे पहले फिल्म से अपने फर्स्ट लुक के दो पोस्टर साझा किए थे। फिल्म का निर्देशन मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने किया है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें...

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करने जा रहे शादी, जानिए कब और कहां होगी उनकी सेरेमनी?

लाल साड़ी में अंजलि अरोड़ा ने दिए सेंशुअल पोज, PHOTOS देख लोग बोले- दीदी का वायरल वीडियो किस-किसने देखा?

'Taarak Mehta...' फेम 'दया भाभी' को गले का कैंसर? भाई, 'जेठालाल' और प्रोड्यूसर ने बताई सचाई

कौन हैं ईशा रिखी, जिन्हें एक बेटी के बाप बादशाह सालभर से कर रहे हैं डेट!

Share this article
click me!

Latest Videos

Barood Ki Holi:Udaipur की दिवाली वाली होली, 500 साल पुरानी है परंपरा, आतिशबाजी कर देगी हैरान
Arvind Kejriwal अपनी पत्नी और CM Bhagwant Mann संग पहुंचे गोल्डन टेंपल, क्या कुछ कहा सुनिए?
सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
परिवार के साथ Ayodhya पहुंचे पूर्व Cricketer VVS Laxman, Saryu Ghat पर की आरती