
एंटरटेनमेंट डेस्क. जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) स्टारर अपकमिंग फिल्म 'मिली' (Mili) का टीजर सामने आ गया है। बुधवार को मेकर्स ने पहले फिल्म से जान्हवी का फर्स्ट लुक रिवील किया, फिर इसका टीजर भी फैन्स के साथ साझा कर दिया। सत्यघटित घटना पर आधारित इस थ्रिलर फिल्म का टीजर पूरी तरह जान्हवी कपूर पर फिल्माया गया है, जिसमें वे माइनस 16 डिग्री तापमान में सर्वाइव करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।
आखिर क्या है जान्हवी की इस फिल्म की कहानी?
दरअसल, फिल्म में जान्हवी कपूर मिली नौडियाल नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक बी. एससी नर्सिंग ग्रैजुएट है। टीजर में दिखाया गया है कि मिली एक फ्रीजर के अंदर फंस गई है। उसका चेहरा अंदर के माइनस डिग्री तापमान के कारण लाल पड़ चुका है। किसी तरह ज़िंदा रहने के लिए मिली अपने हाथ आपस में रगड़ रही है। फ्रीजर की दीवारों को पीट रही है। वह फ्रीजर के अंदर कांप रही है। बैकग्राउंड में पुलिस के रेडियो की आवाज़ भी सुनाई देती है, जिसमें वे मिली (संभवतः) के चार घंटे से लापता होने की बात कर रहे हैं। टीजर में सेकंड्स के लिए मनोज पाहवा और सनी कौशल की झलक भी दिखाई देती है।
सोशल मीडिया यूजर्स का टीजर पर रिएक्शन
लोगों को मिली का टीजर काफी पसंद आ रहा है और वे इसे देखने के लिए उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने टीजर देखने के बाद कमेंट बॉक्स में लिखा है, "मुझे पसंद आया। मैं इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता।" एक यूजर का कमेंट है, "OMG, यह बेहद रोचक है। मुझे तुम पर गर्व है जान्हवी।" एक यूजर ने लिखा है, "मैं उनमें श्रीदेवी को देख सकती हूं। वही एक्टिंग लेवल। भगवान उस पर कृपा बनाए।" एक यूजर का कमेंट है, "OMG, OMG, OMG! फाइनली यह यहां है। रोंगटे खड़े हो गए।"
4 नवम्बर को रिलीज होगी 'मिली'
जान्हवी कपूर ने इससे पहले फिल्म से अपने फर्स्ट लुक के दो पोस्टर साझा किए थे। फिल्म का निर्देशन मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने किया है, जबकि इसका स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। फिल्म 4 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी करने जा रहे शादी, जानिए कब और कहां होगी उनकी सेरेमनी?
'Taarak Mehta...' फेम 'दया भाभी' को गले का कैंसर? भाई, 'जेठालाल' और प्रोड्यूसर ने बताई सचाई
कौन हैं ईशा रिखी, जिन्हें एक बेटी के बाप बादशाह सालभर से कर रहे हैं डेट!
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।