मिर्जापुर 2: प्रोड्यूसर्स ने मांगी राइटर सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी, वेब सीरीज से हटेगा विवादित सीन

'मिर्जापुर 2' के एक सीन को लेकर उठे विवाद में वेब सीरीज के मेकर्स ने हिंदी उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माफीनामा शेयर किया गया है। सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की थी। विवाद सीरीज के एपिसोड नं. 3 में दिखाए गए उस सीन को लेकर था, जिसमें कुलभूषण खरबंदा पाठक का नॉवेल 'धब्बा' पढ़ते दिखाई दिए और वॉयस ओवर में इरॉटिक सीन को डिस्क्राइव किया गया।

मुंबई. 'मिर्जापुर 2' (mirzapur 2) के एक सीन को लेकर उठे विवाद में वेब सीरीज के मेकर्स ने हिंदी उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक (surendra mohan tripathi) से माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माफीनामा शेयर किया गया है, जिसमें सबसे नीचे सीरीज के क्रिएटर और राइटर पुनीत कृष्णा के साइन हैं। सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की थी। विवाद सीरीज के एपिसोड नं. 3 में दिखाए गए उस सीन को लेकर था, जिसमें कुलभूषण खरबंदा पाठक का नॉवेल 'धब्बा' पढ़ते दिखाई दिए और वॉयस ओवर में इरॉटिक सीन को डिस्क्राइव किया गया।


फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय सुरेंद्र मोहन पाठक, यह आपके द्वारा भेजे गए नोटिस से हमारे संज्ञान में आया है कि हाल ही में रिलीज वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में एक सीन है, जिसमें सत्यानंद त्रिपाठी नाम का किरदार 'धब्बा' उपन्यास को पढ़ रहा है, जिसे आपने लिखा है। इसके साथ ही उस सीन में उपयोग हुए वॉयसओवर से आपकी और आपके प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इसके लिए आपसे माफी मांगते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि यह किसी भी तरह से आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने या नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं किया गया था। 

Mirzapur Season 2 Review Live: Mirzapur Season 2 all Episodes available on  Amazon Prime Video, How to Watch and Download
उन्होंने आगे लिखा- हम आपको सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इसे सुधार लिया जाएगा। हम तीन हफ्ते के भीतर उस सीन में बुक कवर को ब्लर कर देंगे या वॉइसओवर को हटा देंगे। प्लीज अनजाने में आपकी भावनाओं को आहत करने के लिए हमारी माफी को स्वीकार करें। आपको बता दें कि सुरेंद्र मोहन पाठक ने मिर्जापुर 2 के मेकर्स नोटिस भेजते हुए आरोप लगाया था कि सीरीज ने उनकी छवि खराब करने की कोशिश की है। उन्होंने प्रोडक्शन हाउस को चेतावनी दी कि अगर उस सीन को सीरीज से नहीं हटाया गया तो वे मिर्जापुर वेब सीरीज के खिलाफ लीगल एक्शन भी ले सकते है।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह