अक्षय की 'मिशन मंगल' बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, एक बड़े एक्टर की फिल्म को भी पछाड़ा

मिशन मंगल ने पहले दिन की कमाई के मामले में अक्षय कुमार की ही फिल्म 'केसरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 16, 2019 3:00 PM IST

मुंबई। अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर मूवी 'मिशन मंगल' साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। मिशन मंगल ने पहले दिन ही 29.16 करोड़ रुपए  की कमाई करके अपनी ही फिल्म 'केसरी' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 2019 की सबसे बड़ी ओपनर सलमान खान की 'भारत' है, जिसने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। 

सोलो रिलीज होती तो पहले दिन पार करती 40 करोड़ का आंकड़ा...
ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार की फिल्म अगर 15 अगस्त को अकेले रिलीज होती तो यह बॉक्सऑफिस पर फर्स्ट डे 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाती। फिल्म के शाम के शोज हाउसफुल थे, जिसके चलते लोगों ने 'बटला हाउस' देखी। बता दें कि जॉन अब्राहम की फिल्म 'बटला हाउस' भी 'मिशन मंगल' के साथ ही रिलीज हुई है और इसने पहले दिन 14 करोड़ की कमाई की है।  'मिशन मंगल' भारत के पहले मार्स मिशन की कहानी पर बेस्ड है। वहीं, जॉन अब्राहम और मृणाल ठाकुर स्टारर फिल्म 'बाटला हाउस' साल 2008 मे हुए फर्जी एनकाउंटर पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम ने डीसीपी संजीव कुमार की भूमिका निभाई है।

3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'मिशन मंगल'
3100 स्क्रीन्स पर रिलीज 'मिशन मंगल' ने मुंबई और बेंगलुरु, मैसूर, गुडगांव, भोपाल जैसे शहरों में अच्छा कलेक्शन किया है। मुंबई में इस फिल्म ने 9 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन किया तो वहीं मैसूर में फिल्म ने 1.50 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म  अक्षय कुमार ने साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक साथ 5 युद्ध कर रहे इजराइल के ताकत की INSIDE कहानी
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक
7000 km का सफर तय करेगी 'वायु वीर विजेता' कार रैली, 50 से अधिक वायु योद्धा लेंगे हिस्सा
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई