95 साल की उम्र में मिथुन के पिता का निधन, लॉकडाउन में इस शहर में फंसा हुआ है एक्टर

मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती (95) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसंत चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 12:20 PM IST / Updated: Apr 22 2020, 06:07 PM IST

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती (95) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसंत चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को बसंत चक्रवर्ती ने मुंबई में आखिरी सांस ली। वहीं उनके बेटे मिथुन चक्रवर्ती लॉकडाउन की वजह से बेंगलुरु में फंसे हुए हैं। खबरों के मुताबिक किसी शूट के कारण मिथुन बेंगलुरु गए थे और इसी बीच कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया, जिसकी वजह से वो वहीं फंस गए। अब वह वहीं फंस गए हैं। 

पिता के बारे में जानकारी मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती मुंबई निकलने की कोशिश में हैं। वहीं मिथुन के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह चक्रवर्ती मुंबई में ही हैं। एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता ने ट्वीट करते हुए मिथुन के पिता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- 'मिथुन दा आपके पिता को मेरी श्रद्धांजलि। हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

 

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का परिवार बंगाल से जुड़ा हुआ है। मिथुन के पिता बंसत कुमार कलकत्ता टेलीफोन्स में काम करते थे। उनके चार बच्चे हैं। इसमें मिथुन के अलावा तीन बेटियां हैं। टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बंसत कुमार ने ही मिथुन को मुंबई भेजा था। वह उन्हें बंगाल में हो रही हिंसा से बचाना चाहते थे। इससे पहले लॉकडाउन में ही सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह का निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते सलमान और उनकी फैमिली भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थी। 

Share this article
click me!