95 साल की उम्र में मिथुन के पिता का निधन, लॉकडाउन में इस शहर में फंसा हुआ है एक्टर

मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती (95) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसंत चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। 

मुंबई। मिथुन चक्रवर्ती के पिता बसंत कुमार चक्रवर्ती (95) का निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसंत चक्रवर्ती काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हो गई। मंगलवार को बसंत चक्रवर्ती ने मुंबई में आखिरी सांस ली। वहीं उनके बेटे मिथुन चक्रवर्ती लॉकडाउन की वजह से बेंगलुरु में फंसे हुए हैं। खबरों के मुताबिक किसी शूट के कारण मिथुन बेंगलुरु गए थे और इसी बीच कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन हो गया, जिसकी वजह से वो वहीं फंस गए। अब वह वहीं फंस गए हैं। 

पिता के बारे में जानकारी मिलने के बाद मिथुन चक्रवर्ती मुंबई निकलने की कोशिश में हैं। वहीं मिथुन के बेटे महाअक्षय उर्फ मिमोह चक्रवर्ती मुंबई में ही हैं। एक्ट्रेस रितुपर्णा सेन गुप्ता ने ट्वीट करते हुए मिथुन के पिता को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- 'मिथुन दा आपके पिता को मेरी श्रद्धांजलि। हिम्मत रखिए और भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'

Latest Videos

 

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती का परिवार बंगाल से जुड़ा हुआ है। मिथुन के पिता बंसत कुमार कलकत्ता टेलीफोन्स में काम करते थे। उनके चार बच्चे हैं। इसमें मिथुन के अलावा तीन बेटियां हैं। टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बंसत कुमार ने ही मिथुन को मुंबई भेजा था। वह उन्हें बंगाल में हो रही हिंसा से बचाना चाहते थे। इससे पहले लॉकडाउन में ही सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह का निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते सलमान और उनकी फैमिली भतीजे के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाई थी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल