रिलीज के वक्त सबसे खराब रेटेड शो था यह, अब 98% अप्रूवल रेटिंग पाकर बना मार्वल का सबसे बेस्ट शो

Published : Jul 13, 2022, 07:18 PM IST
रिलीज के वक्त सबसे खराब रेटेड शो था यह, अब 98% अप्रूवल रेटिंग पाकर बना मार्वल का सबसे बेस्ट शो

सार

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) की सीरीज 'मिस मार्वल' को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने ही रिजेक्ट कर दिया था पर वक्त के साथ इस सीरीज ने सफलता के कई झंडे गाड़ दिए हैं। इतना ही नहीं, रेटिंग के मामले में इसने एवेजर्स: एंड गेम तक को पीछे छोड़ दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. डिज्नी प्लस की नई सीरीज 'मिस मार्वल' को शुरुआत में ऑडियंस ने रिजेक्ट कर दिया था। ऑडियंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी इसे नकार दिया था और शो को ज्यदातर रिव्यूज में सिर्फ एक स्टार दिया गया था। पर अब इस शो ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। इमान वेलानी स्टारर यह शो रोटन टोमेटोज (Rotten Tomatoes) पर 98% अप्रूवल रेटिंग पाकर बना मार्वल का सबसे बेस्ट शो बन गया है। हैरानी की बात यह है कि इस शो ने 'ब्लैक पैंथर'(96%) और 'एवेंजर्स: एंडगेम' व 'आयरन मैन' (दोनों की रेटिंग 96%) को भी पीछे छोड़ दिया है।

लोग कहते हैं मैं एमसीयू का सबसे बेहतरीन पिता हूं
वहीं इस शो में इंडियन एक्टर मोहन कपूर ने लीड एक्ट्रेस कमाला खान के पिता का रोल प्ले किया है। हाल ही में उन्होंने बताया कि एमसीयू के हाईएस्ट रेटेड टीवी शो में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा। उन्होंने कहा, 'मेरे लिए यह जर्नी बहुत स्पेशल रही है और अब मैं फैंस से मिलने वाले प्यार को एंजॉय कर रहा हूं। मुझे अक्सर लोगों ये यह कॉम्पलिमेंट मिलते हैं कि मैं मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स का सबसे बेहतरीन पिता हूं। यह दर्शाता है कि मैं अपने किरदार के जरिए उन लोगों से जुड़ पाया।'

इमाना खुद क्रेजी मार्वल फैन हैं
शो में इमान वेलानी के साथ काम करने के एक्सपीरियंस को लेकर एक्टर ने कहा कि, 'जो आप लोगों ने स्क्रीन पर देखा है इमान सच में भी बिल्कुल वैसी ही है। वो एक क्रेजी मार्वल फैन है जिसने इस रोल को बड़ी ही शिद्दत से निभाया है। बाकी हमने स्क्रीन पर जो भी किया वैसा ही सच में भी है। अगर हम दोनों असल में बाप-बेटी होते तो हम ऐसे ही होते।' बता दें कि मोहन कपूर मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में ब्री लार्सन स्टारर 'द मार्वल्स' से वापस लौटेंगे।

और पढ़ें...

90 के दशक की बेमिसाल डांसर कही जाने वाली इस एक्ट्रेस का चौंकाने वाला खुलासा

राम गोपाल वर्मा की 'लड़की' की अदाओं ने मचाया बवाल, फिल्म से हटाने पड़े 12 क्लोज अप क्लीवेज शॉट और उत्तेजक सीन

धनुष से पहले बॉलीवुड से ये कर चुके हैं हॉलीवुड डेब्यू, किसी को लीड रोल तो किसी को मिला 5 मिनट का स्क्रीन टाइम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Spirit से प्रभास का धुरंधर लुक? New Year's Eve पर फैंस ने क्रिएट किए पोस्टर
Dharmendra के लिए Ikkis सलाम! सनी देओल ने हीमैन के फैंस को दिया तोहफा