
मुंबई। महाभारत में भीष्म पितामह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) इन दिनों बॉलीवुड और उसके काम करने के तरीके से खासे नाराज हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के शो को फूहड़ बता चुके मुकेश खन्ना ने अब अक्षय कुमार (Akshay Kumar)की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' (Laxmmi bomb) के टाइटल को लेकर भी गहरी नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर एक लम्बी पोस्ट के जरिए मुकेश खन्ना ने लोगों से हिंदुत्व का मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील भी की है।
अल्लाह बॉम्ब या बदमाश जीसस बना के देखो :
मुकेश खन्ना ने अपनी पोस्ट में लिखा- लक्ष्मी बॉम्ब टाइटल पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है लेकिन मैं फिल्म को बैन करने के पक्ष में नहीं हूं क्योंकि अभी सिर्फ ट्रेलर देखा है फिल्म बाकी है। लक्ष्मी के आगे बॉम्ब जोड़ना शरारत भरा काम है। क्या आप किसी फिल्म का नाम 'अल्लाह बॉम्ब' या 'बदमाश जीसस' रख सकते हैं। अगर नहीं, तो फिर लक्ष्मी बॉम्ब कैसे? ये दुस्साहस लोग इसलिए करते हैं क्योंकि वो जानते हैं कि लोग चिल्लाएंगे और फिर चुप हो जाएंगे। लेकिन इससे फिल्म का प्रमोशन हो जाएगा। ये होता रहेगा इसे रोकना पड़ेगा। और ये जनता ही कर सकती है।
किसी और के खिलाफ करो तो तलवारें निकल आएंगी :
मुकेश खन्ना ने आगे लिखा- ऐसी फिल्में बना कर सिर्फ हिंदू धर्म को टारगेट किया जाता है। बॉलीवुड में कभी भी किसी दूसरे धर्म को लेकर ऐसी फिल्में नहीं बनतीं। उन्होंने आगे कहा- एक बात तो साफ है कि इन कमर्शियल लोगों में हिंदुओं का खौफ बिल्कुल भी नहीं हैं। ये उन्हें सॉफ्ट टारगेट समझने लगे हैं। उन्हें पता है कि किसी और धर्म के खिलाफ ये ऐसा करेंगे तो तलवारें निकल आएंगी। यही वजह है कि उनको लेकर ऐसे टाइटल नहीं बनते।
लव जिहाद पर भी बोले मुकेश खन्ना :
कुछ लोग इसे लव जिहाद या इस्लामिक फंडिंग का नाम दे रहे हैं। हो सकता है और नहीं भी हो सकता। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल बिताकर इतना तो दावे के साथ कह सकता हूं कि हर प्रोड्यूसर अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए ऐसे पैंतरे लाता है। लक्ष्मी बॉम्ब उन्हीं में से एक है और इसे डिफ्यूज करने की जरूरत है।