'कांटा लगा गर्ल' के एक्स हसबैंड के पिता का निधन, यहां किया जाएगा अंतिम संस्कार

Published : Feb 06, 2020, 11:54 AM ISTUpdated : Feb 06, 2020, 01:04 PM IST
'कांटा लगा गर्ल' के एक्स हसबैंड के पिता का निधन, यहां किया जाएगा अंतिम संस्कार

सार

बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स के पिता एस. गुलजार सिंह चंद्रोके का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि उन्हें दिल दौरा पड़ा था और बुधवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली।

मुंबई. बॉलीवुड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर मीत ब्रदर्स के पिता एस. गुलजार सिंह चंद्रोके का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि उन्हें दिल दौरा पड़ा था और बुधवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार शाम 8 बजे उन्हें कार्डिएक अरेस्ट आया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। 

यहां किया जाएगा सिंगर के पिता का अंतिम संस्कार 

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गुलजार सिंह चंद्रोके का शरीर रिपोर्ट लिखे जाने तक कोकिलाबेन अस्पताल में था और उन्होंने वहीं पर ही अंतिम सांस ली। उनके परिवार के सदस्य व करीबी रिश्तेदार यहां पहुंच रहे हैं। मीत ब्रदर्स के पिता का अंतिम संस्कार ओशिवारा क्रिमेशन सेंटर में किया जाएगा। गुरुवार को उनकी अंतिम यात्रा यहीं से शुरू की जाएगी।

मीत ब्रदर्स ने अपने करियर की शुरुआत बतौर म्यूजिक डायरेक्टर की थी और बाद में वह धीरे-धीरे सिंगिंग की फील्ड में आ गए। उनके वास्तविक नाम मनमीत और हरमीत सिंह हैं। कई साल पहले उन्होंने अंजन भट्टाचार्य के साथ मिलकर मीत ब्रोज अंजन नाम से काम शुरू किया था, लेकिन बाद में ये तीनों अलग हो गए और फिर हरमीत-मनमीत ने अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो शुरू किया।

 

इन गानों ने मीत ब्रदर्स को बनाया हिट 

हरमीत-मनमीत ने अपना खुद का म्यूजिक स्टूडियो शुरू किया, जिसका नाम उन्होंने मीत ब्रदर्स रखा। मीत ब्रदर्स की जोड़ी अब तक 'बेबी डॉल', 'पिंक लिप्स', 'हैंगओवर', 'पार्टी तो बनती है' और 'चिट्टियां कलाइयां' जैसे तमाम ब्लॉकबस्टर हिट गाने दे चुकी है। दोनों की निजी जिंदगी की बात करें तो मनमीत ने साल 2002 में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा मोदी से शादी की थी। वहीं, हरमीत सिंह शेफाली जरीवाला के साथ फेरे ले चुके हैं। हालांकि, साल 2009 में दोनों अलग हो गए थे।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

ऋतिक रोशन के डेब्यू साल की 10 कमाऊ फिल्में, TOP लिस्ट में एक डिजास्टर मूवी भी
Dhurandhar ने अमेरिका में रच दिया इतिहास, इन फिल्मों का तोड़ डाला रिकॉर्ड