सुशांत केस में एक और गिरफ्तार, शोविक और मिरांडा के बाद अब सुशांत का हेल्पर दीपेश सावंत भी पकड़ाया

सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के घर के हेल्पर दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है। दीपेश की गिरफ्तारी के बाद अब ड्रग्स मामले में रिया और शोविक से जुड़े नए खुलासे हो सकते हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 3:39 PM IST

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने सुशांत के घर के हेल्पर दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार कर लिया है। दीपेश की गिरफ्तारी के बाद अब ड्रग्स मामले में रिया और शोविक से जुड़े नए खुलासे हो सकते हैं। एनसीबी शोविक को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। शोविक 9 सितंबर तक एनसीबी की रिमांड पर है।

Rhea's brother Showik Chakraborty to be in NCB custody till Sep 9

इससे पहले एनसीबी ने शुक्रवार देर रात रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक, सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा समेत दो ड्रग पेडलर्स को भी गिरफ्तार किया। वहीं, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी 4 दिन की रिमांड पर भेजा गया है। एनसीबी ने शुक्रवार देर रात शोविक और मिरांडा को गिरफ्तार किया था। दोनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया है। एनसीबी ने 7 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन अदालत ने सिर्फ 4 दिन की रिमांड दी।

शोविक की गिरफ्तारी के बाद रिया पर भी जल्द ही कार्रवाई की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक, शोविक ने एनसीबी के सामने कबूल किया है कि उसने बहन रिया के कहने पर ही सैमुअल मिरांडा के जरिए सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदी। शोविक ने एनसीबी को बताया कि उस ड्रग्स का इस्तेमाल सुशांत के लिए किया जाता था। सैमुअल मिरांडा ने भी एनसीबी के सामने कबूला कि उस ड्रग्स का इस्तेमाल सुशांत के लिए किया जाता था ड्रग्स के बदले पेमेंट का भी सबूत मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रग्स के बदले 12 बार डिजिटल पेमेंट किया गया। इस दौरान रिया चक्रवर्ती का क्रेडिक कार्ड भी इस्तेमाल किया गया।

SSR Case: Showik Chakraborty Confesses And Names Rhea In Drug Cartel! -  ODISHA BYTES

रिया के भाई शोविक और सैमुअल मिरांडा की गिरफ्तारी पर एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा, 'सबूतों के आधार पर ये गिरफ्तारी हुई है। डिजिटल सबूत और कैश बरामदगी के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है। सुशांत और मिरांडा के बीच ड्रग्स संबंधों पर मल्होत्रा ने कहा, 'सैमुअल मिरांडा ने सुशांत के यहां जॉइन किया था और हमने मिरांडा को पकड़ा है। 

Share this article
click me!