
मुंबई. आज यानी गुरुवार से देश-दुनिया में नवरात्रि (Navratri 2021) का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। नवरात्रि के दौरान देवी के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाएगी। देवी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई जतन करते हैं। कोई उपवास रखता है तो कोई जूते-चप्पल नहीं पहनता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नवरात्रि में राशि अनुसार उपाय करने से देवी जल्दी प्रसन्न होती हैं और भक्त की हर इच्छा पूरी कर देती हैं। वैसे, आमजनों की तरह ही कई बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने घरों में घट स्थापना करते हैं। इस पावन पर्व के मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने लोगों को शुभकामनाएं दी और कहा- मां दुर्गा सभी की रक्षा करें।
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), हेमा मालिनी (Hema Malini), अनुपम खेर (Anupam Kher), ईशा देओल (Esha Deol) से लेकर सुष्मिता सेन (Sushmita Sen), मौनी रॉय (Mouni Roy) और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मनोज तिवारी और रवि किशन ने भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों को नवरात्रि को शुभकामनाएं दी। अनुपम खेर ने ट्विटर पर मां दुर्गा की फोटो शेयर कर लिखा- आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। मां दुरर्गा हम सबकी रक्षा करें और हमें स्वस्थ रखे। बिग बी ने ट्वीट कर लिखा- नवरात्रि के पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।