'बहू' को लेकर प्रोटेक्टिव हुईं नीतू कपूर, पैपराजी ने सवाल किया तो बोलीं- तुम मेरी बहू के पीछे क्यों पड़े हो यार

Published : May 12, 2022, 03:57 PM ISTUpdated : May 12, 2022, 04:01 PM IST
'बहू' को लेकर प्रोटेक्टिव हुईं नीतू कपूर, पैपराजी ने सवाल किया तो बोलीं- तुम मेरी बहू के पीछे क्यों पड़े हो यार

सार

पैपराजी अक्सर नीतू कपूर से उनकी बहू आलिया भट्ट के बारे में सवाल करते हैं, लेकिन इस बार उनकी ऑनस्क्रीन बहू कियारा आडवाणी के बारे में पूछा गया था। 

नीतू कपूर (Nitu Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jug Jiyo) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में वे फिल्म में अहम किरदार निभा रहे अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) और अभिनेत्री कियारा आडवाणी (Kiara Adwani) के साथ फिल्म को प्रमोट करने डांसिंग रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' (Dance Deewane Juniors) के सेट पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद पैपराजी के साथ उनकी बहुत क्यूट बातचीत हुई।

पैपराजी ने कहा- बहू अच्छी लगती है

एक पैपराजी ने नीतू से पूछा कि 'जुग जुग जियो' में उनकी बहू का किरदार निभा रहीं कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर वे क्या कहना चाहती हैं? तो उन्होंने जवाब दिया, " तू मेरी बहू के पीछे क्यों पड़ा है यार?" इस पर पैपराजी ने कहा, "बहू अच्छी लगती है। भले वो आलिया जी हों या कियारा जी हों।" इस पर नीतू मुस्कराकर अपना हाथ हिलाते हुए वैनिटी वैन के अंदर चली गईं।"

कियारा ने लिखा- मेरी फेवरिट सासू मां

कियारा आडवाणी ने नीतू का यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा है, "मेरी और सबकी फेवरिट सासू मां नीतू कपूर आंटी। जुग जुग जियो।"

9 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहीं नीतू कपूर

राज मेहता के निर्देशन में बनी 'जुग जुग जियो' के निर्माता करन जौहर karan Johar), उनकी मां हीरू जौहर और अपूर्वा मेहता है। नीतू, वरुण और कियारा के अलावा इसमें अनिल कपूर (Anil Kapoor), प्राजक्ता कोली और मनीष पॉल की भी अहम भूमिका है। अनिल कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी के साथ  नीतू पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं।

24 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म से नीतू कपूर करीब 9 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। पति ऋषि कपूर (Rishi kapoor) के निधन के बाद यह उनकी पहली फिल्म है। पिछली बार नीतू को 2013 में रिलीज हुई 'बेशरम' में देखा गया था, जिसमें उनके पति ऋषि कपूर बेटे रणबीर कपूर की महत्वपूर्ण भूमिका थी। 

और पढ़ें...

शादी के साढ़े सात साल बाद पापा बने 'थंगाबली', पत्नी कृतिका सेंगर को प्रेग्नेंसी का पता चला तो नहीं हुआ था भरोसा

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को बोर बताते हुए लिया ब्रेक, ट्रोल्स ने कहा- पोर्न इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहिए

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई