
मुंबई। विश्व योग दिवस (World Yoga Day) पर आम लोगों के साथ ही साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी योग करत हुए फोटो और वीडियो शेयर कर रहे हैं। इस मौके पर रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने भी अपनी बेटी रिद्धिमा और 10 साल की नातिन समारा के साथ योग करते हुए फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में कपूर फैमिली की 3 पीढ़ियां एक ही फ्रेम में नजर आ रही हैं। नानी नीतू कपूर के साथ उनकी नातिन समारा और मां रिद्धिमा योग के अलग-अलग आसन करती दिख रही हैं।
फोटोज शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा- कोरोना महामारी के दौर में हमने जो एक चीज सीखी है वो फिजिकल और मेंटल हेल्थ की उपयोगिता और हेल्थ गोल्स की तरफ काम करना इतना प्रासंगिक कभी नहीं रहा। इसलिए, ये कोई सरप्राइज वाली बात नहीं है। इस साल के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है।
नीतू कपूर ने आगे लिखा- फिजिकल और मेंटल हेल्थ को बढ़ावा देने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए हमने एक परिवार के रूप में योग का अभ्यास किया। आज तीन पीढ़ियां एक साथ! हम सभी को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले नीतू कपूर कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं। इस दौरान उन्होंने घर पर आइसोलेट होने के साथ ही योग की मदद से खुद को फिट किया। नीतू कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो नीतू जल्द ही फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आएंगी। इस फिल्म में वरुण धवन, अनिल कपूर, प्राजक्ता कोहली और मनीष पॉल जैसे एक्टर काम कर रहे हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।