पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे नीतू सिंह और अनिल कपूर, इस रोल में नजर आएगी रणबीर की मम्मी

Published : Oct 26, 2020, 05:59 PM ISTUpdated : Oct 26, 2020, 06:00 PM IST
पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे नीतू सिंह और अनिल कपूर, इस रोल में नजर आएगी रणबीर की मम्मी

सार

डायरेक्टर राज मेहता एकबार फिर नया सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। राज ने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और इसी के लिए वो चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं। इस बार वे जो प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं उसका नाम जुग जुग जियो है। फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन और कियारा आडवाणी  लीड रोल निभाने वाले हैं। इसी फिल्म के साथ नीतू सिंह एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म नीतू सिंह की जोड़ी अनिल कपूर के साथ बनने वाली है। दोनों फिल्म में माता-पिता का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।

मुंबई. फिल्म गुड न्यूज (good news) की पॉपुलैरिटी के बाद डायरेक्टर राज मेहता (raj mehta) एकबार फिर नया सरप्राइज लेकर आ रहे हैं। राज ने नए प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है और इसी के लिए वो चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं। इस बार वे जो प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं उसका नाम जुग जुग जियो है। फिल्म जुग जुग जियो में वरुण धवन (varun dhawan) और कियारा आडवाणी (kiara advani) लीड रोल निभाने वाले हैं। इसी फिल्म के साथ नीतू सिंह एक बार फिर पर्दे पर नजर आएंगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म नीतू सिंह (neetu singh) की जोड़ी अनिल कपूर (anil kapoor) के साथ बनने वाली है। दोनों फिल्म में माता-पिता का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं।


फिल्ममेकर राज मेहता पहली बार अनिल और नीतू को साथ लेकर आ रहे हैं। दोनों ने पहले कभी साथ में स्क्रीन शेयर नहीं की है। फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने बताया कि नीतू और अनिल सेम ऐज के हैं लेकिन फिर भी दोनों ने कभी साथ में काम नहीं किया। नीतू ने अनिल से पहले ऋषि कपूर के साथ करियर की शुरुआत कर दी थी। इसलिए वो अनिल की जेनरेशन से पहले में गिनी जाने लगीं। यही वजह रही कि दोनों कभी साथ नहीं दिखे।  


फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया है कि यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसपर राज ने अपने राइटिंग पार्टनर ऋषभ शर्मा के साथ काम किया है। ये फिल्म अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की गुड न्यूज की सीक्वल नहीं है। नई फिल्म की कहानी उत्तर भारत के बैकड्रॉप पर होगी। आपको बता दें कि जल्दी ही फिल्म के लीड स्टार्स चंडीगढ़ शूटिंग करने रवाना होंगे।

PREV

Recommended Stories

Border 2 Teaser लॉन्च में सनी देओल की ग्रैंड एंट्री, 8 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली पब्लिक अपीयरेंस में रोने लगे सनी देओल, देखें इमोशनल VIDEO