63 साल की नीतू सिंह का छलका अकेलेपन का दर्द, बोली- अब सेट पर कोई नहीं जो मुझे हिम्मत और हौसला दे

Published : Jul 14, 2021, 01:34 PM IST
63 साल की नीतू सिंह का छलका अकेलेपन का दर्द, बोली- अब सेट पर कोई नहीं जो मुझे हिम्मत और हौसला दे

सार

हाल ही में एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में नीतू सिंह का अकेलेपन का दर्द छलका। उन्होंने कहा पति के जाने के बाद वे पहली बार फिल्म जुग जुग जियो के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्हें अपनों के न होने की कमी खली। 

मुंबई. गुजरे जमाने की एक्ट्रेस नीतू सिंह (Neetu Singh) ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया। फिर उन्होंने ऋषि कपूर से शादी करने के लिए एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया। सालों बाद वे पति के साथ दो दुनी चार और बेशरम फिल्मों में नजर आई। लेकिन अब पति ऋषि कपूर भी उनका साथ छोड़कर चले गए। पति के गुजर जाने के बाद नीतू सिंह ने फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग शुरू की। हाल ही में एक फैशन मैगजीन को दिए इंटरव्यू में नीतू का अकेलेपन का दर्द छलका। उन्होंने कहा पति के जाने के बाद वे पहली बार फिल्म जुग जुग जियो के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्हें अपनों के न होने की कमी खली। हालांकि, सेट पर अनिल कपूर, कियारा अडवाणी और वरुण धवन उनके साथ थे। 


कोई नहीं था साथ
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- जब मैंने 70-80 फिल्में कीं, तब मैं छोटी थी और मेरी मां मेरे साथ हमेशा रहती थीं। और फिर मैंने अपने पति के साथ वो दो फिल्में (दो दूनी चार और बेशरम) कीं। मेरे लिए जुग जुग जीयो करने के लिए सहमती देना आसान नहीं था क्योंकि यह पहली बार था जब मेरे साथ कोई नहीं था। यह काफी हद तक एक अलग तरह का अनुभव था। मेरे पति का सालभर पहले निधन हुआ था, इसलिए मैं अंदर से थोड़ा हिल गई थी।


सभी मेरी ताकत बने
इंटरव्यू में दौरान नीतू ने कहा- मुझे मजबूत महसूस कराने के लिए कुछ चाहिए था। मैं शुरू में चिंतित थी लेकिन धीरे-धीरे चीजें पटरी पर आ गई। और सभी ने मुझे सेट पर बेहतर महसूस कराया। अनिल कपूर, निर्देशक राज मेहता, कियारा, वरुण, हर कोई मेरी ताकत बना। इनकी वजह से मैंने कुछ दिनों बाद रिलेक्स फील किया। मुझे खुशी है कि मैंने फिल्म की। 


बेटे के साथ बेहतर हुआ रिश्ता
उन्होंने कहा- बेटे रणबीर कपूर के साथ उनका रिश्ता अब बेहतर हो गया है। वे फिल्में, स्क्रिप्ट, एक्टर्स और परफॉर्मेंस पर चर्चा करते हैं। नीतू ने यह भी कहा कि रणबीर स्क्रिप्ट के बारे में उनकी राय भी लेता है।

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?