नेहा कक्कड़ ने जैसे ही होने वाले पति को पहनाई रिंग तो नहीं रहा था खुशी ठिकाना लगा लिया था गले से

Published : Oct 24, 2020, 03:03 PM IST
नेहा कक्कड़ ने जैसे ही होने वाले पति को पहनाई रिंग तो नहीं रहा था खुशी ठिकाना लगा लिया था गले से

सार

बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर और टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ के घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। शुक्रवार 23 अक्टूबर को नेहा की रिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं।

मुंबई. बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर और टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल की जज नेहा कक्कड़ के घर पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। शुक्रवार 23 अक्टूबर को नेहा की रिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया था। इस सेरेमनी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा था कि नेहा ने जैसे होने वाले पति को रिंग पहनाई तो सिंगर की खुशी का ठिकाना ही नहीं था और उन्होंने गले से लगा लिया और प्यार जातने लगीं। घुटने के बल बैठकर रोहन ने पहनी सगाई की अंगूठी...

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि नेहा कक्कड़ रोहन को रिंग पहनाते नजर आ रही हैं और रोहन भी घुटनों के बल बैठकर अपनी सगाई की अंगूठी पहनी थी। वीडियो में दोनों के बीच शानदार कैमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है। इसमें नेहा ने पिंक कलर का लहंगा पहनी हुआ है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और रोहन ने पिंक कलर की पग के साथ व्हाइट कलर का कोट पेंट पहन रखा है। वीडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा गया था,'नेहू दा ब्याह।'

 

रिंग सेरेमनी में नेहा ने होने वाले पति के साथ किया डांस 

इसके अलावा सोशल मीडिया पर नेहा का एक और वीडियो शेयर किया गया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि नेहा कक्कड़ होने वाले पति रोहनप्रीत के साथ जमकर डांस कर रही हैं। इसके साथ ही सिंगर की होने वाली सास वहीं खड़ी होकर बेटे और बहू को देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नेहा के चेहरे पर शादी से पहले की चमक और खुशी देखने के लिए मिली। इसमें सिंगर ने रेड कलर का लहंगा और व्हाइट कलर का टॉप पहन रखा था। 

बता दें, इससे पहले नेहा की रिंग, हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की  फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इसमें वो होने वाले पति रोहन के साथ ग्रीन कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी थीं।  

 
हिमांश कोहली से एक साल पहले हुआ था ब्रेकअप

 

मालूम हो, नेहा कक्कड़ का पिछले साल 2019 में हिमांश कोहली के साथ ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप से उबर पाना उनके लिए बड़ा ही मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कई मौकों पर अपने दिल का हाल बयां किया था। हालांकि, अब वो उस दर्द से उबर चुकी हैं और उन्हें अपना जीवन साथी भी मिल चुका है। अब वो शादी के बंधन में बंधने भी जा रही हैं। इस पल का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। 

PREV

Recommended Stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: धुरंधर के आगे मज़ाक बनी कपिल शर्मा की मूवी, 3 दिन में निकला दम
Dhurandhar Day 10: 350 CR के पार पहुंची अक्षय खन्ना की मूवी, दूसरे रविवार तोड़ा रिकॉर्ड