New Year 2023 : आलिया भट्ट की नाइट सूट जैसी ड्रेस की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे, न्यू ईयर पर शेयर की थी पिक्स

Published : Jan 01, 2023, 08:56 PM ISTUpdated : Jan 01, 2023, 09:20 PM IST
New Year 2023 : आलिया भट्ट की नाइट सूट जैसी ड्रेस की कीमत सुनकर दंग रह जाएंगे, न्यू ईयर पर शेयर की थी पिक्स

सार

नो देयर फैशन  ( no there fashion) इंस्टाग्राम पेज ने आलिया भट्ट की इस ड्रेस के एक्चुअल प्राइज़ का खुलासा किया है । वेबसाइट के मुताबिक हाइवे एक्ट्रेस की ये ड्रेस फेमस ब्रांड की है,जिसकी कीमत 75 हज़ार रुपए से ज्यादा है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, New Year 2023 :  बी-टाउन की डीवा आलिया भट्ट ने 31 दिसंबर की रात अपने पति रणबीर कपूर के साथ जमकर एंजॉय किया है। इसकी बाद उन्होंने रविवार सुबह कुछ पिक्स शेयर की थी । हालांकि इस इवनिंग में उन्होंने नाइट सूट टाइप ड्रेस पहनी थी । राज़ी फिल्म की एक्ट्रेस की इस ड्रेस की कीमत सुनकर आप चौंक सकते हैं । बहरहाल अब सोशल मीडिया पर उनकी इस ड्रेस को लेकर बहस छिड़ गई है।


आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी तस्वीरें -

 

 

इंटरनेट पर सर्च की जा रही प्राइज़
आलिया भट्ट ने न्यू ईयर इवनिंग की पिक्स इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। जैसे ही ये पिक्स इंटरनेट पर आईं, इसकी कीमत को लेकर खोजबीन शुरु हो गई । नो देयर फैशन इंस्टा पेज ने सिमिलर ड्रेस की पिक्स शेयर की है।  वहीं इस पेज पर आलिया भट्ट की पिक्स भी शेयर की गई है।  इस  सिंपल से ड्रेस का रेट  सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएंगे ।  

 

नाइट सूट की कीमत ने किया हैरान 

नो देयर फैशन  ( no there fashion) इंस्टाग्राम पेज ने आलिया की इस ड्रेस के एक्चुअल प्राइज़ का खुलासा किया है । वेबसाइट के मुताबिक हाइवे एक्ट्रेस की ये ड्रेस एक फेमस ब्रांड की है, जिसके अपर यानि  टॉप की  प्राइज़ 33 हजार 551 रुपए है। वहीं इसका लोअर का प्राइज़ 41 हजार 984 रुपये है। इस तरह पूरे ड्रेस की कीमत 75 हज़ार 535 रुपए होती है ।  

क्रिसमस पर आलिया ने पहनी लो कास्ट प्राइज ड्रेस   

इससे पहले इस इंस्टाग्राम पेज ने आलिया भट्ट की क्रिसमस ड्रेस की भी प्राइज शेयर की थी ।  इसमें आलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ नज़र आ रही हैं।  इस ड्रेस की  कीमत महज़ 6990 रुपए  है। देखें पोस्ट  
 


ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Govinda vs Krushna: भांजे को लेकर फिर छलका गोविंदा का दर्द, लेकिन इस बार निशाने पर कोई और..
Twinkle Tips: 52 की उम्र में बिन मेकअप कैसे दिखे जवां, अक्षय कुमार की पत्नी के सीक्रेट टिप्स