निकिता तोमर को गोली मारने वाला बोला 'मिर्जापुर' को देख उठाया कदम, भड़की कंगना रनोट ने कही ये बात

बीते सोमवार को पेपर देकर लौट रही स्टूडेंट निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोप कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं। आरोपी तौसीफ ने पुलिस हिरासत में कुबूला कि उसने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद निकिता को मारने का प्लान बनाया था। इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। तौसीफ की बातें सुनकर कंगना रनोट मिर्जापुर के मेकर्स पर भड़क गई हैं।

मुंबई. फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में बीते सोमवार को पेपर देकर लौट रही स्टूडेंट निकिता तोमर की गोली मारकर हत्या की गई थी। आरोप कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के चचेरे भाई तौसिफ पर लगे हैं। दरअसल, तौसीफ निकिता से शादी करना चाहता था। इसलिए वह कॉलेज के बाहर निकिता को ले जाने के लिए उसका इंतजार कर रहा था। जैसे ही निकिता बाहर आई, तौसीफ उसे जबरन कार में बिठाने लगा। लेकिन निकिता ने इंकार करते हुए विरोध किया तो तौसीफ ने उसे गोली मार दी। इस घटना के बाद दोनों वहां से भाग गए थे, हालांकि बाद में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। इस मामले की देशभर में निंदा हुई।

Latest Videos


आरोपी तौसीफ ने पुलिस हिरासत में कुबूला कि उसने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' देखने के बाद निकिता को मारने का प्लान बनाया था। इस सीरीज में मुन्ना भैया (दिव्येंदु शर्मा) भी एकतरफा प्यार में एक लड़की स्वीटी (श्रेया पिलगांवकर) को गोली मार देता है जिसके बाद उसकी मौत हो जाती है। तौसीफ की बातें सुनकर कंगना रनोट मिर्जापुर के मेकर्स पर भड़क गई हैं और बॉलीवुड को भी आड़े हाथों लिया है। 


उन्होंने ट्विटर पर एक न्यूज आर्टिकल का लिंक शेयर किया जिसमें लिखा था- तौसीफ ने मिर्जापुर वेब सीरीज देखने के बाद निकिता की हत्या कर दी थी। कंगना ने लिखा- यही होता है जब आप अपराधियों का महिमामंडन करते हैं। जब निगेटिव और डार्क किरदारों को अच्छा दिखने वाले युवा निभाते हैं तो उन्हें एंटी-हीरो दिखाया जाता है लेकिन विलेन के रूप में पेश नहीं किया जाता। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वो भलाई से ज्यादा नुकसान करता आया है। आपको बता दें कि मिर्जापुर का दूसरा सीजन भी ओटीटी पर रिलीज हो चुका है।

Mirzapur season 2 release date: When is Mirzapur series 2 out on Amazon  Prime? | TV & Radio | Showbiz & TV | Express.co.uk

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़