पोर्न कंटेंट केस (Porn case) में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऐप HotShots के लिए फिल्म नो एंट्री की एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) को अप्रोच किया गया था। हालांकि, इस मामले में अब सेलिना जेटली का पक्ष भी सामने आ गया है।
मुंबई। पोर्न कंटेंट केस (Porn case) में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। हाल ही में खबर आई कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) के ऐप HotShots के लिए फिल्म नो एंट्री की एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitly) को अप्रोच किया गया था। हालांकि, इस मामले में अब सेलिना जेटली का पक्ष भी सामने आ गया है। सेलिना जेटली के प्रवक्ता के मुताबिक, ये बात सच है कि एक्ट्रेस को अप्रोच तो किया गया, लेकिन राज कुंद्रा के ऐप HotShots के लिए नहीं बल्कि शिल्पा शेट्टी के ऐप JL Streams के लिए। हालांकि, सेलिना जेटली उसमें शामिल नहीं हो पाईं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना जेटली को शिल्पा शेट्टी के ऐप के लिए अप्रोच किया गया था। चूंकि सेलिना जेटली शिल्पा शेट्टी की अच्छी फ्रेंड हैं, इसलिए उन्हें ज्वॉइन करने का ऑफर दिया गया था। हालांकि, अपने पर्सनल कारणों की वजह से सेलिना उस ऐप को ज्वॉइन नहीं कर पाई थीं। इतना ही नहीं, सेलिना के अलावा भी बॉलीवुड की कई हीरोइंस को इस ऐप को ज्वॉइन करने के ऑफर दिए गए थे। स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, सेलिना का राज कुंद्रा के ऐप से कोई लेना-देना नहीं है।
बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को फिलहाल 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। फिलहाल मुंबई क्राइम ब्रांच कुंद्रा के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी हुई है।
कौन हैं सेलिना जेटली :
सेलिना बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 23 जुलाई, 2011 को पीटर हेग से शादी की थी। 2012 में उन्होंने विंस्टन और विराज नाम के दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। इसके बाद 10 सितंबर, 2017 को सेलिना ने फिर से ट्विंन्स को जन्म दिया। इस बार उनके घर आर्थर हेग और शमशेर हेग ने जन्म लिया लेकिन हार्ट प्रॉब्लम के कारण शमशेर इस दुनिया को अलविदा कह गए। सेलिना आखिरी बार ZEE5 के शो सीजंस ग्रीटिंग्स में नजर आई थीं।