सलमान खान ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर करन जौहर भी थे, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

Published : Jun 19, 2022, 12:11 PM ISTUpdated : Jun 19, 2022, 12:34 PM IST
सलमान खान ही नहीं लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर करन जौहर भी थे, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

सार

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाली लॉरेंस बिश्नोई गैंग करन जौहर को भी निशाने पर लेने वाली थी। यह खुलासा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संदिग्ध संतोष जाधव के करीबी ने पुलिस पूछताछ में किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कुछ समय पहले तक ऐसी चर्चा थी कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) की गैंग ने सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी दी थी। ताजा अपडेट यह है कि फिल्ममेकर करन जौहर (Karan Johar) भी इस गैंग के निशाने पर थे। रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे सिद्धेश कांबले उर्फ़ महाकाल ने इस बात का खुलासा जांच के दौरान पुलिस पूछताछ में किया है। सिद्धेश कांबले पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) हत्याकांड के संदिग्ध संतोष जाधव का करीबी है और फिलहाल पुलिस कस्टडी में है।

करन जौहर को धमकी भरा नोट भेजने की थी प्लानिंग

एक एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, सिद्धेश ने पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग करन जौहर को धमकी भरा नोट भेजकर उनसे 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगने की प्लानिंग कर रही थी। हालांकि, पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि सिद्धेश के दावों को फिलहाल वेरीफाई नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सिद्धेश सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश के बारे में पहले से जानता था। वह पुणे रूरल पुलिस की कस्टडी में है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम, पंजाब पुलिस और सलमान खान और उनके पिता को इसी महीने मिली जान से मारने की धमकी की जांच कर रही मुंबई की क्राइम ब्रांच उससे पूछताछ कर चुकी है।

मूसेवाला हत्याकांड को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि सिद्धेश ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के संबंध कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि उसने पूछताछ के दौरान संतोष जाधव और नागनाथ सूर्यवंशी का नाम सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल लोगों में गिनाया है। इसके अलावा उसने बिश्नोई गैंग के कुछ अन्य प्लान्स के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है।

इसलिए बनाया बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को धमकाने का प्लान

सिद्धेश कांबले ने पुलिस को बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद बनी सनसनी का फायदा उठाना चाहती थी। इसलिए उन्होंने बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को धमकाने की योजना बनाई। सलमान खान को धमकी देना भी इसी योजना का एक हिस्सा था, जो गैंगस्टर विक्रम बराड़ ने बनाई थी।

और पढ़ें...

मुकेश खन्ना की सलाह- मुस्लिमों के जुम्मे की तरह हिंदू भी हफ्तें में सामूहिक पूजा का एक दिन तय करें

Father's Day : स्टार किड्स के सबसे महंगे गिफ्ट, किसी के पिता ने दिया 54 करोड़ का बंगला, किसी को मिली लग्जरी कार

Taarak Mehta Ka Ooltah Chas: 'दयाभाभी' के शो छोड़ने के बाद 'जेठालाल' की उनसे बात नहीं हुई, एक्टर ने किया खुलासा

रणबीर कपूर की नई फिल्म का पोस्टर हुआ LEAK, लुक देख उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे लोग

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar की धुआंधार कमाई जारी, रणवीर सिंह की फिल्म ने लगाई लंबी छलांग
Dhurandhar कर रही पाकिस्तान की इमेज खराब, असलम की बेगम करेंगी केस?