ऑस्कर की रेस से बाहर हुई भारत की ऑफिशियल एंट्री 'जल्लीकट्टू', 93 में से 15 फिल्मों का हुआ था चुनाव

इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री में भेजी गई मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' रेस से बाहर हो गई है। टॉप 5 फिल्मों के लिए चुनी गईं 15 फीचर फिल्मों में ये अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2021 10:30 AM IST

मुंबई. इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री में भेजी गई मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' रेस से बाहर हो गई है। टॉप 5 फिल्मों के लिए चुनी गईं 15 फीचर फिल्मों में ये अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। 'जल्लीकट्टू' को 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था। 15 फिल्मों का बुधवार को किया गया चुनाव...

बुधवार को द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंज साइसेंज (AMPS) ने इंटनेशनल भाषाओं की 15 फिल्मों का चुनाव किया गया है, जिसमें डायरेक्टर लिजो जोस पेल्लिसरी के डायरेक्शन में बनी 'जल्लीकट्टू' का नाम शामिल नहीं है। सेलेक्ट की गई फिल्मों में रूस, चेक रिपब्लिक, चिली, रोमानिया, बोस्निया और हर्जगोविना, फ्रांस, गुवाटेमाला, हॉन्ग कॉन्ग, ईरान, आइवरी कोस्ट, मेक्सिको, ताइवान और ट्यूनिशिया की फिल्में शामिल हैं।

93 में से 15 फिल्मों का हुआ था चुनाव

इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में कुछ 93 फिल्में थीं। अकेडमी के सभी लोगों ने वोट डालकर इन 15 फिल्मों का चुनाव किया है। ऑस्कर्स के लिए फाइनल नॉमिनेशंस की घोषणा 15 मार्च को की जाएगी। बता दें कि अवॉर्ड की रेस से बाहर हो चुकी 'जल्लीकट्टू' 6 सितंबर, 2019 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शिक की गई थी, जहां इसे काफी सराहना मिली थी।
 

Share this article
click me!