ऑस्कर की रेस से बाहर हुई भारत की ऑफिशियल एंट्री 'जल्लीकट्टू', 93 में से 15 फिल्मों का हुआ था चुनाव

इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री में भेजी गई मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' रेस से बाहर हो गई है। टॉप 5 फिल्मों के लिए चुनी गईं 15 फीचर फिल्मों में ये अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है।

मुंबई. इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री में भेजी गई मलयालम फिल्म 'जल्लीकट्टू' रेस से बाहर हो गई है। टॉप 5 फिल्मों के लिए चुनी गईं 15 फीचर फिल्मों में ये अपनी जगह पक्की नहीं कर पाई है। 'जल्लीकट्टू' को 93वें अकेडमी अवॉर्ड्स की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी के लिए भारत की तरफ से भेजा गया था। 15 फिल्मों का बुधवार को किया गया चुनाव...

बुधवार को द अकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स ऐंज साइसेंज (AMPS) ने इंटनेशनल भाषाओं की 15 फिल्मों का चुनाव किया गया है, जिसमें डायरेक्टर लिजो जोस पेल्लिसरी के डायरेक्शन में बनी 'जल्लीकट्टू' का नाम शामिल नहीं है। सेलेक्ट की गई फिल्मों में रूस, चेक रिपब्लिक, चिली, रोमानिया, बोस्निया और हर्जगोविना, फ्रांस, गुवाटेमाला, हॉन्ग कॉन्ग, ईरान, आइवरी कोस्ट, मेक्सिको, ताइवान और ट्यूनिशिया की फिल्में शामिल हैं।

Latest Videos

93 में से 15 फिल्मों का हुआ था चुनाव

इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में कुछ 93 फिल्में थीं। अकेडमी के सभी लोगों ने वोट डालकर इन 15 फिल्मों का चुनाव किया है। ऑस्कर्स के लिए फाइनल नॉमिनेशंस की घोषणा 15 मार्च को की जाएगी। बता दें कि अवॉर्ड की रेस से बाहर हो चुकी 'जल्लीकट्टू' 6 सितंबर, 2019 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शिक की गई थी, जहां इसे काफी सराहना मिली थी।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk